विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2017

दलाई लामा ने कहा, डोकलाम गतिरोध ज्यादा गंभीर मसला नहीं, दोहराया-हिंदी चीनी भाई भाई का नारा

दलाई लामा ने कहा कि कई बार दोनों देश ''कड़े शब्दों'' का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आगे बढ़ने के लिए ''हिन्दी चीनी भाई भाई'' की भावना एकमात्र रास्ता है.

दलाई लामा ने कहा, डोकलाम गतिरोध ज्यादा गंभीर मसला नहीं, दोहराया-हिंदी चीनी भाई भाई का नारा
दलाई लामा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: तिब्बती आध्‍यात्मिक गुरू दलाई लामा ने आज कहा कि भारत और चीन को आस पास ही रहना है और दोनों देशों के बीच डोकलाम पर गतिरोध ''ज्यादा गंभीर'' मुद्दा नहीं है. दलाई लामा ने कहा कि कई बार दोनों देश ''कड़े शब्दों'' का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आगे बढ़ने के लिए ''हिन्दी चीनी भाई भाई'' की भावना एकमात्र रास्ता है.

धर्मगुरू ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ''मुझे नहीं लगता कि यह ज्यादा गंभीर मामला है. भारत और चीन को आस पास ही रहना है.'' साथ ही उन्होंने कहा कि 'प्रचार चीजों को जटिल बना देता है.'

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित राजेन्द्र माथुर मेमोरियल लेक्चर के दौरान दलाई लामा ने कहा, ''1962 में चीनी सेना जो कि बोमडीला तक पहुंच गई थी को अंतत: वापस लौटना पड़ा. भारत और चीन को एक साथ रहना है.'' गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच सिक्किम सेक्टर के डोकलाम पर गतिरोध उस वक्त शुरू हुआ जब चीनी सेना ने वहां सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया. दोनों देशों के बीच 50 दिनों से यह गतिरोध जारी है.

चीन का दावा है कि वह अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण कर रहा है और उसने भारत से तत्काल अपनी सेना हटाने को कहा है. वहीं भूटान का कहना है कि डोकलाम उसकी सीमा में है. उधर चीन का दावा है कि यह क्षेत्र उसका है और इस मुद्दे पर भूटान का उसके साथ कोई विवाद नहीं है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: