विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2015

दादरी जैसी घटनाओं से RSS का कुछ लेना-देना नहीं, सरकार की छवि को नुकसान : पर्रिकर

दादरी जैसी घटनाओं से RSS का कुछ लेना-देना नहीं, सरकार की छवि को नुकसान : पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का फाइल फोटो...
पणजी: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि दादरी में पीट-पीटकर एक व्यक्ति की हत्या जैसी घटनाओं से राजग सरकार की छवि को नुकसान पहुंचा है और इन सब चीजों के साथ आरएसएस का कोई लेना देना नहीं है।

पर्रिकर ने कहा, 'इन घटनाओं से राजग की छवि के साथ प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को भी नुकसान पहुंचता है। यह नहीं कहा जा सकता कि यह सरकार की मंशा है।' उनसे पूछा गया था कि उत्तरप्रदेश के दादरी में गोमांस खाने की अफवाह पर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या तथा क्या इस तरह की घटनाएं बिहार चुनावों के पहले समाज को धुव्रीकृत करने के आरएसएस के एजेंडा का हिस्सा है? वह कल शाम पणजी के बाहरी इलाके बामबोलिम में फंड जुटाने के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, 'कभी-कभी स्थानीय मुद्दे को लेकर तिल का ताड़ बना दिया जाता है।' उन्होंने जोर दिया कि वह किसी घटना का हवाला नहीं दे रहे हैं। उन्होंने ऐसे मुद्दों पर संयम बरतने का भी आह्वान किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, दादरी मामला, आरएसएस, एनडीए सरकार, Manohar Parrikar, Dadri Incident, RSS, NDA