हैदराबाद:
'हेलेन' नामक चक्रवात के आंध्र प्रदेश के तट को पार करने के बाद अधिकतर जगहों पर ज्यादा बारिश की भविष्यवाणी की गई है और राज्य पिछले माह के बाद आई इस दूसरी प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने में लगा है।
अधिकारियों ने कहा कि कृष्णा जिले में बारिश से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में शुक्रवार को दो लोग मारे गए थे। खबरें बताती हैं कि यह संख्या ज्यादा भी हो सकती है।
आपदा प्रबंधन आयुक्त की ओर से शनिवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि पिछली रात गंटूर जिले के बपाटला तट से 'हेलन' के गुजरने के आंध्र प्रदेश के अधिकतर इलाकों में अगले 24 घंटों में बारिश हो सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हेलेन, चक्रवाती तूफान, आंध्र प्रदेश, आंध्र प्रदेश में बारिश, Cyclone Helen, Andhra Pradesh, Rainfall In Andhra Pradesh