विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2021

उत्तर प्रदेश में तमंचे से जन्मदिन का केक काटना दो युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी दो युवकों को पुलिस ने तमंचे से जन्मदिन का केक काटने को लेकर गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक अवैध तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किये गये हैं.

उत्तर प्रदेश में तमंचे से जन्मदिन का केक काटना दो युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
हापुड़:

जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी दो युवकों को पुलिस ने तमंचे से जन्मदिन का केक काटने को लेकर गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक अवैध तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किये गये हैं. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.सदर कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि 10 जनवरी को शाहनवाज उर्फ गुड्डू के जन्मदिन की पार्टी के दौरान तमंचे से केक काट कर जश्न मनाने का वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

इसके बाद, पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश के अनुपालन में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से अवैध तमंचा व दो कारतूस बरामद किये है. सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी युवकों के नाम शाकिब उर्फ भूरा और शाहनवाज उर्फ गुड्डू है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: