बिहार की राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली को केंद्रित कर किए गए सीरियल धमाकों के सिलसिले में पुलिस ने कुछ लोगों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है।
पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इन हमलों को करीब छह से आठ लोगों ने अंजाम दिया।
पुलिस का कहना है कि पटना से गिरफ्तार शख्स के खुलासे के बाद यह बात सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि पुलिस के पास कई नाम हैं जिनसे पुछताछ की जानी है।
इन धमाकों के सिलसिले में पुलिस ने एक अन्य शख्स को भी गिरफ्तार किया है और अब पुलिस का कहना है कि इन धमाकों के पीछे इंडियन मुजाहिद्दीन का हाथ है।
अब कहा यह भी जा रहा है कि जो शख्स पटना स्टेशन स्थित शौचालय में हुए धमाकों में मारा गया था, वह एक संदिग्ध आतंकवादी था। कहा जा रहा है कि बम बनाते समय ही विस्फोट हुआ था जिसकी वजह से वह घायल हो गया था। पुलिस को पहला संदिग्ध भी इस स्थान से मिला था जो बम फटने में घायल शख्स को देखकर घबरा गया था और भागने लगा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं