तबलीगी जमात से कोरोना वायरस के प्रसार का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को इसकी चपेट में क्राइम ब्रांच की वो टीम भी आ गई जो निजामुद्दीन मरकज मामले की जांच कर रही है. जांच टीम का एक कॉन्सटेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कॉन्स्टबेल जांच के सिलसिले में टीम के साथ मरकज़ गया था. फिलहाल टीम के 15 लोगों को क्वारेंटीन किया गया है.
कोरोना के खिलाफ लगातार जंग लड़ रहे लोग भी अब कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक के लिए लागू लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए रात-दिन काम कर रहे अपने कर्मियों के परिवार के सदस्यों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर शुरू किया है.
अधिकारियों ने मंगलवार बताया कि पुलिस ने एसटीडी सुविधा के साथ ''011-27491208'' हेल्पलाइन नंबर की सोमवार को शुरुआत की. इस पर दिल्ली पुलिस अधिकारियों के परिवार वाले उनका (कर्मियों का) हाल-चाल जान सकते हैं. इससे पहले दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) राहुल सिंह के निजी सचिव की जांच में कोरोना वायरस पुष्टि हुई है. इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट भी पृथक-वास में चले गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं