लाखों की गाड़ी पर महिला ने पोत दिया गाय का गोबर, वजह बताते हुए बोलीं - मेरी कार को गर्मी...

सेजल शाह ने बताया, 'उन्हें यह विचार अपने घर की दीवारों और फर्श पर गोबर की लिपाई करने से आया. इससे घर ठंडा रहता है. तब मैंने इसे अपनी कार पर भी आजमाने का फैसला किया.'

लाखों की गाड़ी पर महिला ने पोत दिया गाय का गोबर, वजह बताते हुए बोलीं - मेरी कार को गर्मी...

अहमदाबाद:

चिलचिलाती गर्मी की तपिश से गाय के गोबर का इस्तेमाल करके अपनी कार को ठंड़ा रखना हममें से कई के लिए कोई सही प्रस्ताव नहीं हो सकता है. न ही इस प्रस्ताव पर काम करने के बारे में कोई सोचा जा सकता है. लेकिन पिछले दिनों सोशल साइट पर वायरल हुई एक फोटो से यह बात सही साबित नज़र आ रही है. यह सब हुआ अहमदाबाद (Ahmedabad) में, जहां एक महिला ने अपनी लाखों की टोयोटा की लग्जरी कोरोला एल्टिस (Toyota Corolla Altis) कार को गर्मी से बचाने के लिए गाय के गोबर से लीप दिया था.

Surat Fire Updates: सूरत के कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग में 20 छात्रों की मौत, PM मोदी ने जताई संवेदना

इसके बाद गोबर से लिपी कार के साथ उनकी फोटो सोशल साइट पर वायरल हो गई थीं. लोगों ने इस पर तरह-तरह के कमेंट किए थे. कई यूजर्स ने पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. सेजल शाह (Sejal Shah) ने इसके जवाब में कहा था कि उन्होंने गर्मी से बचाने के लिए अपनी कार को गोबर से लीप है. उन्होंने कहा, 'यह अहमदाबाद है. यहां 45 डिग्री से ज्यादा तापमान होता है. मैंने कार को गर्मी से बचाने के लिए उसे गाय के गोबर से लीप दिया.'

thordtig

सेजल शाह ने कहा कि अब जब वह अपनी कार के साथ घर से बाहर निकलती है तो लोग का ध्यान से बरबस ही उनकी तरफ आकर्षित हो जाता है. वह कहती हैं, 'लोग अपने घरों से बाहर निकल आते हैं. गली के मोड़ और सड़क के किनारे खड़े होकर मेरी कार को देखते हैं. मैंने कार को और आकर्षक बनाने के लिए इसके किनारों पर लाल और सफेद रंग से रंगोली भी बना दी है.'

अगर राहुल गांधी आज देते हैं अध्यक्ष पद से इस्तीफा तो कौन संभालेगा कांग्रेस की बागडोर

शाह कहती है, 'गोबर की लिपाई उनकी कार के तापमान को सीमित रखती है. इससे यह गर्मियों में सर्द और सर्दियों में गरम महसूस कराती है. यह पर्यावरण को बचाने में मेरा छोटा-सा योगदान है. एक ऐसे समय में जब ग्लोबल वार्मिंग एक गंभीर समस्या बन चुकी है.'

Surat Fire: सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, 20 की मौत, कइयों ने जान बचाने के लिए लगाई छलांग

उन्होंने कहा, 'यह न केवल मेरी कार को ठंडा रखता है, बल्कि प्रदूषण को रोकने में भी मदद करता है. कार एसी का उपयोग करते समय निकलने वाली हानिकारक गैसें तापमान में वृद्धि करती हैं, जो ग्लोबल वार्मिंग में योगदान करती हैं. मैं अपनी कार के एसी को बंद रखती हूं क्योंकि गाय का गोबर उसे अंदर से ठंडा रखता है.'

सेजल शाह ने बताया, 'उन्हें यह विचार अपने घर की दीवारों और फर्श पर गोबर की लिपाई करने से आया. इससे घर ठंडा रहता है. तब मैंने इसे अपनी कार पर भी आजमाने का फैसला किया.'

PUBG खेलते-खेलते शादीशुदा महिला को हुआ प्यार, पति से मांगा तलाक तो मचा बवाल, हेल्पलाइन को कॉल कर बोला- एक करवा दो

कच्चे घरों की दीवारों और फर्श पर गोबर का लेप लगाना ग्रामीण भारत में एक आम बात है. यह घर के तापमान को सीमित रखता है. इससे घर गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्म रहता है. 

रफ्तार : 2019 हौंडा सिविक भारत में हुई लॉन्‍च

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com