विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2016

गोवध पर्यावरण के लिए हानिकारक : देवेंद्र फडणवीस

गोवध पर्यावरण के लिए हानिकारक : देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
अमरावती: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि गोवध से पर्यावरण पर 'अत्यंत प्रतिकूल असर' पड़ता है। उन्होंने कहा कि 'मानव श्रृंखला' में पशु एक महत्वपूर्ण तत्व हैं और इनके संरक्षण का धर्म से कोई लेना देना नहीं है।

फडणवीस ने कहा, 'जिस तरह से गोमूत्र और गोबर भूमि की उत्पादन क्षमता बढ़ाते हैं, उसी तरह से एक गाय कृषि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए वह पूर्ण संरक्षण और सुरक्षा की हकदार है।'

नांदुरा बुद्रुक गांव में 'गोवंश चिकित्सालय' के भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर फडणवीस ने ये बातें कहीं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, देवेंद्र फडणवीस, गोवध, धर्म, पर्यावरण, Cow Slaughter, Environment, Devendra Fadnavis, Maharashtra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com