कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान के बीच भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है. यह देश के लिए राहत भरी खबर है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 11,427 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 118 मरीज़ों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है जबकि देश में अब तक 1,54,392 मरीज़ कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11,858 लोग स्वस्थ हुए हैं. देश में अब तक 1,04,34,983 मरीज़ वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. दैनिक आधार पर दर्ज होने वाले नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से कोरोना के सक्रिय मामलों में भी कमी आई है. देश में कोविड-19 के एक्टिव केस घटकर 1,68,235 रह गए.
आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे यानी 31 जनवरी को 5,04,263 टेस्ट किए गए जबकि अब तक 19.7 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.
देश में कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा है. अब तक कुल 37,58,843 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि जैसे कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई दुनियाभर में उदाहरण बना, उसकी प्रकार हमारा टीकाकरण अभियान की दुनिया के लिए मिसाल बन रहा है. उन्होंने ब्रिटेन और अमेरिका में टीकाकरण से भारत में टीकाकरण की तुलना भी की.
वीडियो: हर क्षेत्र को आम बजट 2021 से ज्यादा उम्मीदें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं