देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 18,166 नए मामले सामने आए हैं. यह सात महीनों में सबसे कम है. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 39 लाख, 53 हजार 475 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 214 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 50 हजार 589 लोगों की मौत हो चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक, देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 2,30,971 दर्ज की गई है जो पिछले 208 दिनों में सबसे कम है. एक्टिव केस कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है. फिलहाल यह 0.68 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.
Coronavirus India Updates: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,486 नए मामले, 44 की मौत
देश में फिलहाल रिकवरी रेट 97.99 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 23,624 मरीज कोविड महामारी से स्वस्थ हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 32 लाख, 71 हजार, 915 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.
देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.57 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 107 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बना हुआ है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी 1.42 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. यह भी पिछले 41 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बनी हुई है.
दुर्गा पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़, बंगाल सरकार ने भीड़ वाले स्थानों से बचने की अपील की
मंत्रालय के मुताबिक अब तक देशभर में कुल 94.70 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में देशभर में वैक्सीन की कुल 66,85,415 खुराक लोगों को दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं