विज्ञापन
This Article is From May 25, 2021

ग्‍लोबल टेंडर विवाद के बीच मुंबई को फाइजर और अन्‍य वैक्‍सीन के लिए बोली हासिल हुई

द म्‍युनिसिपल कार्पोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई (MCGM) ने 700 करोड़ रुपये की वैक्‍सीन खरीदने के लिए 12 मई को वैश्विक टेंडर जारी किया था.

ग्‍लोबल टेंडर विवाद के बीच मुंबई को फाइजर और अन्‍य वैक्‍सीन के लिए बोली हासिल हुई
प्रतीकात्‍मक फोटो
मुंंबई:

मुंबई नगरीय निकाय को कोरोना वैक्‍सीन की एक करोड़ डोज के वैश्विक टेंडर के जवाब में Pfizer, AstraZeneca और Sputnik की सप्‍लाई के लिए बोली हासिल हुई है. एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. Pfizer ने अपनी वैक्‍सीन सीधे राज्‍यों को भेजने से इंकार किया है और दिल्‍ली ओर पंजाब जैसे राज्‍यों से कहा है कि वह इस मामले में केवल केंद्र सरकार के साथ डील करेगा.द म्‍युनिसिपल कार्पोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई (MCGM) ने 700 करोड़ रुपये की वैक्‍सीन खरीदने के लिए 12 मई को वैश्विक टेंडर जारी किया था.

निकाय के कमिश्‍नर इकबाल सिंह चहल ने कहा, 'MCGM की ओर से एक करोड़ वैक्‍सीन डोज की खरीदने को लेकर रुचि दिखाने के जवाब में मैं यह बताना चाहता हूं कि आज की तारीख तक आठ बोलियां हासिल हुई हैं. एक बोली Pfizer/Astra Zeneca के लिए है जबकि शेष सात स्‍पूतनिक के लिए. 'चहल के अनुसार, फाइजर/एस्‍ट्राजेनेका की बोली चेक कंपनी O2 Blue Energy SRL की ओर से मिली है जिसने कहा है कि वह दोनों वैक्‍सीन के मिक्‍स के साथ एक करोड़ डोज एक माह में उपलब्‍ध करा सकती है.उन्‍होंने बताया कि विभिन्‍न बोलीकर्ताओं को दस्‍तावेज दाखिल करने का समय देने के लिए बोलियों का समय एक सप्‍ताह के लिए बढ़ाया गया था. इसके अलावा किसी अतिरिक्‍त बोली (additional bid) को भी स्‍वीकार किया जाएगा.गौरतलब है कि कोरोना वैक्‍सीन की कमी के कारण मुंबई को कई टीकाकरण केंद्र बंद करने पर मजबूर होना पड़ा था. खासतौर पर 1 मई के बाद, जब राज्‍य में वयस्‍कों (18 से 44 वर्ष) के लिए टीकाकरण शुरू किया गया था. 

गौरतलब है कि कोरोना वैक्‍सीन की कमी के कारण मुंबई को कई टीकाकरण केंद्र बंद करने पर मजबूर होना पड़ा था. खासतौर पर 1 मई के बाद, जब राज्‍य में वयस्‍कों (18 से 44 वर्ष) के लिए टीकारकण शुरू किया गया था. केंद्र सरकार की नई नीति के अनुसार राज्‍यों और निजी अस्‍पतालों को नए ग्रुप (18 से 44 वर्ष) के लिए वैक्‍सीन खुद खरीदनी होगी. इसके बाद कई राज्‍यों ने घोषणा की थी कि वे विदेशी निर्माताओं से वैक्‍सीन खरीदने के लिए वैश्विक टेंडर जारी करेंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com