विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2022

Covid-19 Updates : कोविड के डेली मामलों में कल के मुकाबले बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 1,150 नए मामले

Coronavirus Updates India : स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, आज सुबह तक पिछले 24 घंटों में 1,150 नए मामले दर्ज हुए हैं. शुक्रवार को एक दिन में दर्ज होने वाले नए मामलों की संख्या 1,109 थी.

Covid-19 Updates : कोविड के डेली मामलों में कल के मुकाबले बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 1,150 नए मामले
नई दिल्ली:

Covid-19 Updates : भारत में कोविड के डेली मामलों में शनिवार या 9 अप्रैल, 2022 को कल यानी शुक्रवार को दर्ज हुए नए मामलों के मुकाबले बढ़ोतरी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, आज सुबह तक पिछले 24 घंटों में 1,150 नए मामले दर्ज हुए हैं. शुक्रवार को एक दिन में दर्ज होने वाले नए मामलों की संख्या 1,109 थी. औसतन हर चार महीने में कोरोनोवायरस के नए वेरिएंट उभरने लगते है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने आगाह किया है कि COVID-19 महामारी खत्म नहीं हुई है क्योंकि एशिया में बड़े प्रकोप फैल रहे हैं. गुटेरेस ने सरकारों और फार्मा कंपनियों से हर जगह, हर व्यक्ति तक टीके पहुंचाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया. 

कोरोना से जुड़े आज के अपडेट्स

- राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 185.55 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है.

- भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 11,365  है.

- सक्रिय मामले 0.03% हैं.

- रिकवरी दर वर्तमान में 98.76% है.

- पिछले 24 घंटों में 1,194 लोगों के ठीक होने से कुल रिकवरी की संख्या 4,25,01,196 हो गई है.

- पिछले 24 घंटों में 1,150 नए मामले दर्ज किए गए.

- 24 घंटों में 83 मौतें हुईं है.

- दैनिक सकारात्मकता दर 0.25% है.

- साप्ताहिक सकारात्मकता दर  0.23% है. 

- अब तक 79.34 करोड़ कुल परीक्षण किए गए है. 

- पिछले 24 घंटों में 4,66,362 परीक्षण किए गए है.

बता दें कि सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि गुजरात में कोरोनावायरस के XE वेरिएंट का मामला सामने आया है. वहीं राज्य में  XM वेरिएंट का भी एक मामला सामने आने से हड़कंप है. इससे पहले गुरुवार को मुंबई में XM वेरिएंट का एक मामला सामने आया था 

बता दें, ये वेरिएंट Omicron के sub lineage हैं.  देश के अलग अलग हिस्सों में omicron के sub lineage मिल रहे हैं. हालांकि, इस वेरिएंट के मिलने से अब तक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी की बात सामने नहीं आई है. इन वेरिएंट के असर को लेकर किसी ठोस नतीजे तक पहुंचने से पहले कुछ और स्टडी की ज़रूरत है.  इसका आकलन फिलहाल जीनोमिक एक्सपर्ट और NCDC कर रही है. 

इसे भी पढें : कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 संक्रमण के मामलों में 7.3 प्रतिशत बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 1,109 केस दर्ज

चीन में दिखने लगा कोरोना का कहर, शंघाई में लगातार छठे दिन रिकॉर्ड मामले आए सामने

कोविड-19: देश में पिछले 24 घंटे में 1,033 नए केस सामने आए

इसे भी देखें : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1421 नए मामले आए सामने, 149 मौतें दर्ज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com