विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2020

तमिलनाडु में कोविड-19 से 19 और लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या भी 30 हजार के पार

तमिलनाडु में अबतक 5,50,643 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

तमिलनाडु में कोविड-19 से 19 और लोगों की मौत, कुल संक्रमितों की संख्या भी 30 हजार के पार
चेन्नई:

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से शनिवार को 19 और लोगों की मौत के साथ राज्य में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 251 हो गई है.स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में कोविड-19 के 1,458 नये मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,152 हो गई है.विभाग ने बताया कि कोविड-19 की जांच में गति लाई गई है और शनिवार को राज्य में 15,389 लोगों की जांच की गई है. इसके साथ ही तमिलनाडु में अबतक 5,50,643 नमूनों की जांच की जा चुकी है.विभाग ने बताया कि शनिवार लगातार सातवां दिन रहा, जब राज्य में कोविड-19 के एक हजार से अधिक नये मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को 633 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. इसके साथ ही अबतक राज्य में 16,395 मरीज ठीक हो चुके हैं.स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 13,503 लोग उपचाराधीन हैं.

बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को सबसे अधिक 1,146 नये मामले सामने आए हैं, जिन्हें मिलाकर शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 20,993 हो गई है.विभाग ने बताया कि शनिवार को हुईं सभी 19 मौत चेन्नई में दर्ज की गईं. इनमें दस लोगों की मौत निजी अस्पतालों में हुई जबकि नौ लोगों ने सरकारी अस्पतालों में दम तोड़ा.

बुलेटिन के मुताबिक आज जिन लोगों की मौत हुई है उनमें 10 की उम्र 60 से अधिक है.विभाग ने कहा कि चेन्नई में सामने आए 1,458 नये मामलों में 35 दूसरे राज्यों से लौटे थे.बुलेटिन के मुताबिक चेन्नई शहर में अबतक 10,572 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है जबकि 197 लोगों (कुल 251 मृतकों में से) ने जान गंवाई है.

देश में कोरोना के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Coronavirus, Coronavirus In Tamil Nadu, Covid-19, कोरोनावायरस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com