विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2020

मेहराज की 3 जून को हुई थी हत्या, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल से गायब हुआ शव

गोवंडी के मेहराज शेख़ की 3 जून को हत्या कर दी गई थी. शव को अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने यह कहते हुए पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया कि जब तक कोरोना टेस्ट नही होगा वे पोस्टमॉर्टम नही करेंगे. कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट के इंतजार में शव तीन दिन तक पड़ा रहा.

मेहराज की 3 जून को हुई थी हत्या, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल से गायब हुआ शव
प्रतीकात्‍मक फोटो
मुंंबई:

Covid-19 Pandemic: महानगर मुंबई के घाटकोपर के राजवाड़ी अस्पताल से शव गायब होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, गोवंडी के मेहराज शेख़ की 3 जून को हत्या कर दी गई थी. शव को अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने यह कहते हुए पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया कि जब तक कोरोना टेस्ट नही होगा वे पोस्टमॉर्टम नही करेंगे. कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट के इंतजार में शव तीन दिन तक पड़ा रहा. तीन दिन बाद यानी 7 जून को मेहराज के घरवालों को बताया गया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जब परिजन मुर्दाघर गए तो उन्‍हें शव मिला ही नही. शव कहा गया, इसका अस्पताल प्रशासन के पास कोई जवाब नही है.

गौरतलब है कि महानगर मुंबई कोरोना वायरस की महामारी से बुरी तरह प्रभावित है, यहां पर कोरोना के केसों की संख्‍या 50 हजार के पार पहुंच चुकी है. यहां बड़ी संख्‍या में पुलिसकर्मी भी इस वायरस से संक्रमित हुए हैं. देश में कोरोना के सबसे ज्‍यादा केस महाराष्‍ट्र राज्‍य से ही सामने आए हैं. महाराष्‍ट्र में कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 88,528 पहुंच गई है जबकि तीन हजार से अधिक लोगों को महाराष्‍ट्र में इस वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है. देश में कोरोना के केसों की संख्‍या बड़ी चिंता का कारण बनते हुए दो लाख 66 हजार के पार पहुंच गई है.

मुंबई के अस्पतालों पर मरीजों की देखरेख में लापरवाही के लगे आरोप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: