Coronavirus cases in Delhi: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति (Coronavirus Situation in the Capital) को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर निशाना साधा. गंभीर ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तेजी से बढ़ रहे केसों को रोकने के बजाय जिम्मेदारी दूसरे पर डालने में रुचि ले रहे हैं. देश की राजधानी में कोरोना वायरस के हालात (Coronavirus Pandemic) पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से भी दिल्ली सरकार की खिंचाई की जा चुकी है. गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सावधान! विज्ञापन अभियान विफल हो गए हैं! केंद्र, पड़ोसी राज्यों, अस्पतालों, परीक्षण, ऐप्स को दोषी ठहराया जा चुका है! आगे SC को दोषी ठहराया जाएगा। जरूरत पड़ने पर ही कदम उठाएं क्योंकि सीएम जिम्मेदारी नहीं लेंगे.'
BEWARE DELHI!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) June 12, 2020
Ad campaigns have failed! Centre, Neighbouring States, Hospitals, Testing, Apps have been blamed!
Next SC will be blamed. Step out only if needed because CM will not take responsibility! #SCSlamsDelhiGovt #DelhiCollapsing https://t.co/lpLFOSK1K0
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि दिल्ली और इसके अस्पतालों में बहुत अफसोसजनक स्थिति है. एमएचए दिशानिर्देशों का कोई पालन नहीं हो रहा है. अस्पताल मेें शवों की उचित देखभाल नहीं की जा रही है. यहां तक कि कई मामलों में मरीजों के परिवारों को भी मौतों के बारे में सूचित नहीं किया जाता है. परिवार कुछ मामलों में अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए हैं. शीर्ष अदालत ने कहा कि लोगों के साथ जानवरों से भी बदतर व्यवहार किया जा रहा है.कोर्ट ने कहा कि मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में लॉबी और वेटिंग एरिया में शव पड़े थे. वार्ड के अंदर, ज्यादातर बेड खाली थे, जिनमें ऑक्सीजन, सलाइन ड्रिप की सुविधा नहीं थी. बड़ी संख्या में बेड खाली हैं, जबकि मरीज भटकते फिर रहे हैं. कोर्ट ने इस मामले के लिए केंद्र सरकार को भी नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने दिल्ली के साथ साथ महाराष्ट्र और तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है साथ ही दिल्ली के LNJP अस्पताल को भी नोटिस भी जारी किया है.
दिल्ली में कोरोना वायरस के केसों की संख्या 34 हजार के पार पहुंच गई है. दिल्ली में कोरोना के केसों की संख्या 34687 है, इसमें एक्टिव केसों की संख्या 20, 871 है. कोरोना के कारण अब तक दिल्ली में 1085 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. अस्पतालों में इलाज कराकर दिल्ली के 12731 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. देश में कोरोना के केसों की संख्या तीन लाख के करीब है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं