Coronavirus Lockdown: कोरोना वायरस की महामारी के चलते प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Shramik Special Train) में एक महिला को अचानक प्रसव दर्द शुरू हो गया. बाद में इस महिला ने नागपुर से पहले बेबी गर्ल को जन्म दिया. महिला को नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, धरमपुरा, मुंगेली की रहने वाली 23 वर्ष की ईश्वरी यादव 17 मई को ट्रेन से भोपाल से बिलासपुर जा रही थीं, इस दौरान उन्हें प्रसव दर्द शुरू हो गया और बाद में उन्होंने बेटी को जन्म दिया. इसी क्रम में एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कानपुर जा रहीं रजनी निषाद ने भी बेबी बॉय को जन्म दिया.
श्रमिक स्पेशन ट्रेन से कानपुर जा रहीं रजनी ने बेटे को जन्म दिया
21 साल की रजनी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कानपुर जा रही थीं. लेबर पेन शुरू होने के बाद उन्हें आननफानन ट्रेन से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां दोपहर 2:40 बजे उन्होंने बेटे को जन्म दिया. प्रसूता और नवजात दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. गौरतलब है कि एक मई से अब तक श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 20 बच्चों का जन्म हो चुका है. श्रमिक स्पेशल ट्रेनें एक मई से चलाई जा रही हैं. आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार के अनुसार, अब तक ऐसी 1600 ट्रेन चलाई जा चुकी हैं जिनके जरिये 22 लाख से अधिक यात्रियों को उनके 'ठिकाने' तक पहुंचाया गया है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के केसों की संख्या देश में बढ़ती जा रही है. देश के कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,750 पर पहुंच गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 140 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई और संक्रमण के रिकॉर्ड 5,611 नए मामले सामने आए. मंत्रालय ने कहा कि देशभर में 61,149 संक्रमित व्यक्तियों का इलाज चल रहा है जबकि 42,297 लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा एक मरीज देश से बाहर चला गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘इस लिहाज से अब तक 39.62 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं.' कुल संक्रमित व्यक्तियों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं. बीते 24 घंटे में जिन 140 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 76 महाराष्ट्र में, 25 गुजरात में, छह-छह मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में, पांच-पांच राजस्थान और उत्तर प्रदेश में, तीन-तीन तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में, दो-दो आंध्र प्रदेश, असम, जम्मू-कश्मीर में और एक-एक व्यक्ति की मौत ओडिशा तथा पंजाब में हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं