
Coronavirus India Latest Cases Updates: देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 21,257 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 39 लाख, 15 हजार 569 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 271 लोगों की इस महामारी से मौत भी हुई है. अब तक देश में कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख, 50 हजार, 127 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल 2,40,221 कुल एक्टिव मामले हैं, जो पिछले 205 दिनों में सबसे कम है. देश में एक्टिव मामले कुल मामलों का एक फीसदी से भी कम है. देश में फिलहाल 0.71 फीसदी ही एक्टिव केस हैं, जो मार्च 2020 से भी कम है.
भारत में रिकवरी रेट फिलहाल 97.96 फीसदी दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में कुल 24,963 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं. देशभर में अबतक कुल 3 करोड़, 32 लाख, 25 हजार, 221 लोग कोविड महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं.
दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं, पिछले 24 घंटे में 44 नए मामले
देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.64 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 105 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बना हुआ है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी 1.53 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. यह भी पिछले 39 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बनी हुई है. राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक कुल 93.17 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं