विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2020

कोरोनावायरस से जंग लड़ने के लिए राहुल गांधी ने दी सलाह, प्रधानमंत्री मोदी से ये अपील

राहुल गांधी ने रविवार को अपने ट्वीट में लिखा- "विशेषज्ञों का मानना है कि बड़े पैमाने पर रैंडम टेस्टिंग कोरोनावायरस से लड़ने में अहम है.

कोरोनावायरस से जंग लड़ने के लिए राहुल गांधी ने दी सलाह, प्रधानमंत्री मोदी से ये अपील
राहुल गांधी ने कोरोना से लड़ने के लिए दी सलाह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब कोरोना संक्रमितों की संख्या देश में 26,000 से ऊपर पहुंच गई है. केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना संकट को रोकने के लिए मिलकर तेजी से काम रही हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोरोनावायरस (Covid-19) से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को एक बार फिर टेस्टिंग बढ़ाने की सलाह देते हुए इस काम के रास्ते में आ रही बाधाओं को दूर करने की अपील की है. 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को अपने ट्वीट में लिखा- "विशेषज्ञों का मानना है कि बड़े पैमाने पर रैंडम टेस्टिंग कोरोनावायरस से लड़ने में अहम है. भारत में एक दिक्कत (Bottle neck) है, जो टेस्ट की गति को मौजूदा समय में 40,000 प्रति दिन से बढ़ाकर एक लाख प्रति दिन करने से रोक रही है. टेस्ट किट पहले से स्टॉक में हैं. प्रधानमंत्री को इस दिक्कत को दूर करने के लिए तेजी से काम करने की जरूरत है."

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से पैर फैला रहा है. देश में Covid-19 से मरने वालों का आंकड़ा 824 हो गया. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस से अब तक 824 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 26,496 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1990 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है. 24 घन्टे में अब तक सबसे ज्यादा नए मामले आए. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक मरीज 5,804 ठीक को चुके हैं.

वीडियो: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, "सरकारी खर्च में हो कटौती"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: