देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13,336 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 273 मरीजों की मौत हुई है. 12 अप्रैल के बाद 1 दिन में सबसे कम नए मामले हैं. 12 अप्रैल को 11,491 नए मामले सामने आए थे. हालांकि, टेस्ट कम होने के चलते अचानक नए मामले काफी कम होते दिख रहे हैं. मौत की बात बात करें तो 21 अप्रैल के बाद पहली बार 300 से कम मौत हुई हैं. 22 अप्रैल को 249 मौत हुई थी.
पिछले 24 घंटे के दौरान पॉजिटिविटी रेट 22 फ़ीसदी से नीचे आया, 16 अप्रैल के बाद यह सबसे कम है. 16 अप्रैल को 24 घंटे का पॉजिटिविटी रेट 19.69% था. दिल्ली में अभी रिकवरी रेट- 92.02%, डेथ रेट- 1.46% और पॉजिटिविटी रेट- 21.67% है. वहीं, पिछले 24 घंटे में आए 13,336 नए मामलों के साथ कुल मामलों की संख्या 13,23,567 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 14,738 मरीजों ने कोरोना को हराया है. अब तक दिल्ली में कुल 12,17,991 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा अब तक 19,344 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं, सक्रिय मामलें देखे जाएं तो उनकी संख्या अभी 86,232 है.
सख्त लॉकडाउन ने तोड़ी गरीबों की कमर! घर चलाना हो रहा मुश्किल, वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन भी चुनौती
वहीं, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए लॉकडाउन की अवधि को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोमवार 17 मई सुबह 5:00 बजे तक के लिए दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. साथ ही इसे और सख्त भी किया जा रहा है. सोमवार से दिल्ली मे मेट्रो का परिचालन भी बंद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले महीने जब दिल्ली में बहुत तेज़ी से कोरोना के मामले बढ़े तो 20 अप्रैल को मजबूरी में दिल्ली में लॉकडाउन लगाना पड़ा था, क्योंकि मामले लगातार बढ़ते जा रहे थे, कुछ अन्य कारणों की वजह से पॉजिटिविटी रेट 35% तक आ गया था
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कुछ कमी, 'सख्त' लॉकडाउन का ऐलान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं