
कोरोनावायरस (Coronavirus) भारत में तेजी से पैर फैला रहा है. रोज-रोज कोरोना के मामलों में लगातार सामने आ रहे हैं. इस बीच, थोड़ी राहत वाली खबर यह है कि कल सुबह से आज सुबह तक (पिछले 24 घंटों) में कोरोना के नए मामलों में सिर्फ 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. सरकारी सूत्रों ने कहा कि कल (शुक्रवार सुबह 8 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे तक) Covid-19 के नए मामलों में 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. भारत में कोरोना के 100 मामले आने के बाद से यह रोजाना आधार पर दर्ज सबसे कम वृद्धि दर है. बता दें कि सरकार ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है.
देश में Covid-19 से मरने वालों का आंकड़ा 775 पर पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शनिवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस से अब तक 775 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 24,506 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,429 नए मामले सामने आए हैं और 57 लोगों की मौत हुई है. 24 घन्टे में अब तक सबसे ज्यादा मौत के मामले सामने आए हैं. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक मरीज 5,063 ठीक को चुके हैं. मरीजों में सुधार की दर (रिकवरी रेट) 20.66 फीसदी है.
सरकार ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए और लोगों की मुश्किलों को कम करने के लिए कुछ दुकानों को सशर्त खोलने की इजाजत दी है. गृह मंत्रालय ने शनिवार को जारी स्पष्टीकरण में कहा कि मंत्रालय ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में, शॉपिंग मॉल की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें खुलेंगी. वहीं, शहरों क्षेत्रों में सभी स्टैंडलोन (अकेली) दुकानों , पड़ोस की दुकानों और आवासीय परिसरों में स्थित दुकानों को खोलने की अनुमति है. आदेश में कहा गया है कि बाजार में स्थित दुकानों, मार्केट कॉम्प्लेक्स और शॉपिंग माल को खोलने की इजाजत नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं