नई दिल्ली:
तीस हजारी कोर्ट बुधवार को विवादित सीडी के मामले में अपना फैसला सुना सकता है। इस सीडी में कथित तौर पर टीम अन्ना के सदस्य शांति भूषण और समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह और अमर सिंह की बातचीत का रिकॉर्ड है। इस बातचीत में शांति भूषण एक न्यायाधीश पर प्रभाव डालकर उन्हें अपने पक्ष में कर लेने की बात कर रहे हैं।
साथ में यह भी कह रहे हैं कि वह यह काम अपने बेटे और वकील प्रशांत भूषण से करवा देंगे। पुलिस ने अगस्त 2011 में इस मामले को यह कहते हुए बंद करने की मांग की थी कि इस सीडी के सही होने के उनके पास कोई सबूत नहीं हैं। शांति भूषण की ओर से भी इस मामले में हैदराबाद और अमेरिकी की दो फोरेंसिक रिपोर्ट जमा की गई हैं जिसमें बताया गया है कि इस सीडी के साथ छेड़छाड़ की गई है।
साथ में यह भी कह रहे हैं कि वह यह काम अपने बेटे और वकील प्रशांत भूषण से करवा देंगे। पुलिस ने अगस्त 2011 में इस मामले को यह कहते हुए बंद करने की मांग की थी कि इस सीडी के सही होने के उनके पास कोई सबूत नहीं हैं। शांति भूषण की ओर से भी इस मामले में हैदराबाद और अमेरिकी की दो फोरेंसिक रिपोर्ट जमा की गई हैं जिसमें बताया गया है कि इस सीडी के साथ छेड़छाड़ की गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं