मुंबई:
क्या हाईकोर्ट में हो रही सुनवाई को रिकॉर्ड कर उसे केस से संबंधित लोगों के घर में या किसी वेटिंग एरिया में टेलीकास्ट किया जा सकता है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने लीगल एंड इंफॉरमेशन टेक्नॉलजी के रजिस्ट्रार से इस बाबत राय मांगी है। इसके जरिए कोशिश है कि हाईकोर्ट में जुटने वाली भीड़ को कम किया जाए। बॉम्बे हाईकोर्ट की यह कोशिश दिल्ली हाईकोर्ट में हुए विस्फोट के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा को पुख्ता करने के मकसद से की गई है। दरअसल यह बात इंदर चुग्गानी नाम के एक याचिकाकर्ता की याचिका पर सुनवाई के दौरान आया। कोर्ट ने रजिस्ट्रार और राज्य सरकार से 26 सितंबर तक अपना जवाब देने को कहा है कि कोर्ट की कार्रवाई का टेलिकास्ट मुमकिन है या नहीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं