विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2011

कैश फॉर वोट : तीन आरोपियों की जमानत रद्द

नई दिल्ली: कैश फॉर वोट मामले में जेल में बंद तीन आरोपियों की जमानत तीस हजारी कोर्ट ने रद्द कर दी है। कोर्ट ने सुधींद्र कुलकर्णी, महावीर सिंह भगोरा और फग्गन सिंह कुलस्ते की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने इन तीनों को कैश फॉर वोट केस में अहम भूमिका निभाने का आरोपी बनाया है। कैश फॉर वोट मामले में सुधींद्र कुलकर्णी को 27 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था जबकि कुलस्ते और भगोरे 6 सितंबर को गिरफ्तार हुए थे ये केस 2008 का है जब बीजेपी के तीन सांसद संसद में नोट से भरे बैग लेकर पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें ये पैसा सरकार बचाने के लिए दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैश फॉर वोट, तीस हजारी कोर्ट, जमानत रद्द