
सांकेतिक तस्वीर
चेन्नई:
भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली के पांचवें उपग्रह आईआरएनएसए-1ई के प्रक्षेपण के लिए ध्रुवीय प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी31 की 48 घंटों की उलटी गिनती शुरू हो गई। इसका 20 जनवरी को श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपण किया जाएगा।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बताया कि पीएसएलवी-सी31 : आईआरएनएसए-1ई के लिए 48 घंटों की उलटी गिनती सोमवार सुबह 9.31 बजे शुरू हुई।
इसरो ने चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा से 20 जनवरी को सुबह 9.31 बजे आईआरएनएसए-1ई का प्रक्षेपण निर्धारित किया है।
इस सीरीज का पांचवां नौवहन उपग्रह आईआरएनएसए-1ई दो प्रकार के पेलोड (नेविगेशन और रेंजिंग) से लैस है। नेविगेशन पेलोड उपयोगकर्ताओं के लिए नौवहन सिग्नल प्रसारित करेगा और यह एल5 बैंड तथा एस-बैंड में काम करेगा। आईआरएनएसए-1ई 1,425 किलोग्राम भार ले जाएगा।
इसरो ने इसके पहले आईआरएनएसए-1ए एक जुलाई 2013 को प्रक्षेपित किया था, जबकि आईआरएनएसए-1बी चार अप्रैल 2014 को प्रक्षेपित किया गया था। आईआरएनएसए-1सी को 16 अक्टूबर 2014 को और आईआरएनएसए-1डी को 28 मार्च 2015 को प्रक्षेपित किया गया था।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बताया कि पीएसएलवी-सी31 : आईआरएनएसए-1ई के लिए 48 घंटों की उलटी गिनती सोमवार सुबह 9.31 बजे शुरू हुई।
इसरो ने चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा से 20 जनवरी को सुबह 9.31 बजे आईआरएनएसए-1ई का प्रक्षेपण निर्धारित किया है।
इस सीरीज का पांचवां नौवहन उपग्रह आईआरएनएसए-1ई दो प्रकार के पेलोड (नेविगेशन और रेंजिंग) से लैस है। नेविगेशन पेलोड उपयोगकर्ताओं के लिए नौवहन सिग्नल प्रसारित करेगा और यह एल5 बैंड तथा एस-बैंड में काम करेगा। आईआरएनएसए-1ई 1,425 किलोग्राम भार ले जाएगा।
इसरो ने इसके पहले आईआरएनएसए-1ए एक जुलाई 2013 को प्रक्षेपित किया था, जबकि आईआरएनएसए-1बी चार अप्रैल 2014 को प्रक्षेपित किया गया था। आईआरएनएसए-1सी को 16 अक्टूबर 2014 को और आईआरएनएसए-1डी को 28 मार्च 2015 को प्रक्षेपित किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली, आईआरएनएसए-1ई, पीएसएलवी-सी31, श्रीहरिकोटा, IRNSA-1E, PSLV-c31, Sri Harikota