विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2011

भ्रष्टाचार के मामलों की जांच जेपीसी करे : आडवाणी

कोलकाता: बजट सत्र से पहले बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधा है। आडवाणी ने कहा कि भ्रष्टाचार के सभी मामलों की जांच जेपीसी से करवाई जाए। संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी ने सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। बजट सत्र के लिए रणनीति तय करने के लिए कोलकाता में मंगलवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और बीजेपी के सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई। इसके बाद बीजेपी ने कोलकाता में रैली की। बीजेपी ने महंगाई, भ्रष्टाचार और काले धन पर सरकार पर निशाना साधा। बीजेपी ने 2जी घोटाले के साथ ही हाल में हुए दूसरे घोटालों की भी जेपीसी जांच की मांग की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भ्रष्टाचार, जेपीसी, आडवाणी, Corruption, JPC, Advani