Coronavirus: ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग में बनाए गए क्वारंटाइन होम से एक युवक कूद गया. युवक सातवीं मंजिल से कूदा था. पुलिस के मुताबिक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
बताा जाता है कि युवक कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज था और उसे 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन करके रखा गया था. पुलिस के मुताबिक रविवार को रात करीब 8 बजे युवक ने हॉस्टल की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में ले जाया गया. सूचना मिलने पर नॉलेज पार्क पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस के मुताबिक युवक की मौके पर मौत हो गई.
इधर दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने अपील की है कि दिल्ली में किसी तरह की धार्मिक और सामाजिक मुद्दे पर भीड़ के इकठ्ठे होने पर पाबंदी है, इसलिए लोग बैसाखी और अंबेडकर जयंती पर बाहर न निकलें। लोग लॉकडाउन का पालन करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं