
देश में Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2 जून को 1.99 लाख के करीब पहुंच गया है. जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,98,706 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 5,598 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8171 नए मामले सामने आए हैं और 204 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 95,527 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 48.07 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

1 जून को क्या था आंकड़ा
1 जून को मिले आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,90,535 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 5394 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात यह है कि 91819 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. वहीं इस दिन 24 घंटों में आए नए मामलों की बात करें तो 8392 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 230 लोगों की मौत हुई है. यह एक दिन में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. रिकवरी रेट 48.19 फीसदी हो गया है.
31 मई को क्या था आंकड़ा
देश में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 8,380 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,82,143 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 5,164 हो गई है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर आ गया.. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 89,995 लोग अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, 86,983 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'अब तक करीब 47.75 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं.' मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 4,614 मरीज स्वस्थ हुए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं