विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Covid-19 Vaccination : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को कोविड-19 के खिलाफ विश्‍व के सबसे बड़े टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान की शुरुआत की. वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ भारत के सभी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के 3006 टीकाकरण केन्‍द्र आपस में जुडें. पहले चरण के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 (Covid-19) के टीके की खुराक दी जाएगा.  इसकी शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज के दिन का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार रहा है. कितने महीनों से देश के हर घर में बच्चे, बूढ़े, जवान सभी की जुबान पर यही सवाल था कि कोरोना की वैक्सीन कब आएगी. अब कोरोना की वैक्सीन आ गई है, बहुत कम समय में आ गई है.आज वो वैज्ञानिक, वैक्सीन रिसर्च से जुड़े अनेकों लोग प्रशंसा के हकदार हैं, जो बीते महीनों से कोरोना के खिलाफ वैक्सीन बनाने में जुटे थे. आमतौर पर एक वैक्सीन बनाने में बरसों लग जाते हैं. लेकिन इतने कम समय में एक नहीं, दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार हुई हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कई और वैक्सीन पर भी काम तेज गति से चल रहा है. ये भारत के सामर्थ्य, वैज्ञानिक दक्षता और भारत के टैलेंट का जीता जागता उदाहरण है. भारत का टीकाकरण अभियान बहुत ही मानवीय और महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर आधारित है. जिसे सबसे ज्यादा जरूरत है, उसे सबसे पहले कोरोना का टीका लगेगा.

Here are the LIVE Updates on COVID-19 Vaccination Drive ​: 

दिल्ली में कोरोना की टीका लेने वालों में 51 लोगों में मामूली प्रतिकूल घटनाएं सामने आईं
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के देशव्यापी टीकाकरण (Delhi Vaccination Starts) के पहले दिन 4319 टीके लगाए गए. इसमें से दिल्ली में टीका लगने के बाद 51 मामलों में छोटी प्रतिकूल घटनाएं (Vaccination Adverse Events) हुई हैं. जबकि एक मामले में गंभीर तौर पर प्रतिकूल स्थिति देखी गई, यानी टीका लगने के बाद एक लाभार्थी की हालत गंभीर हुई.
देश में पहले दिन करीब दो लाख लोगों को लगा टीका
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, देश में पहले दिन 1,91,181 लोगों को कोरोना की टीका लगाया गया. इसमें हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं.

BJP सांसद औऱ तृणमूल विधायकों ने भी पहले दिन लिया कोरोना का टीका
कोरोना के टीकाकरण अभियान के पहले दिन BJP सांसद औऱ तृणमूल विधायक ने भी कोरोना का टीका लिया. बीजेपी सांसद और डॉक्टर महेश शर्मा और टीएमसी विधायक रबींद्रनाथ चटर्जी भी उन लोगों में शामिल रहे, जिन्हें पहले दिन कोरोना का टीका दिया गया. डॉ. महेश शर्मा को नोएडा के एक अस्पताल में वैक्सीन दी गई. 
पहले दिन 1.65 लाख लोगों को लगा टीका
देश में 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना के टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान के पहले दिन कितने लोगों को टीका लगा, क्या कोई साइड इफेक्ट या कोई और दिक्कत सामने आई, हर राज्य में कहां-कहां क्या स्थिति रही. इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस करके दी. केंद्र सरकार ने कहा कि सारे देश में 3351 केंद्रों में 1.65 लाख लोगों को शाम 5.30 बजे तक  पहले दिन टीका लगाया गया. 11 राज्यों में दोनों किस्म के टीके लगाए गए, जिनमें असम, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक जैसे राज्य इसमें शामिल रहे. बाकी राज्यों में सिर्फ सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड लगाई गई.

एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया भी लगवाया कोरोना का टीका
दिल्ली-एनसीआर में कई नामी हस्तियों को भी पहले दिन कोरोना का टीका लगा. इनमें एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया. नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल और पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा शामिल हैं, जो पेशे से डॉक्टर भी हैं.

कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होना क्रांतिकारी कदम: ठाकरे
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान को ''''क्रांतिकारी कदम'''' करार दिया और महामारी के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों तथा अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों द्वारा किए गए प्रयासों को याद किया.

VIDEO: Covid-19 Vaccination: टीकाकरण आज से, किसे नहीं लगवाना चाहिए कोरोना का टीका, जान लें जरूरी बातें | एनडीटीवी सेहत वेहत चैनल को लाइक और सबस्‍क्राइब करें.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने ‘वैक्सीन राष्ट्रवाद'' को आत्मघाती करार दिया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, विश्वभर में कोविड-19 से हुईं मौतों की संख्या 20 लाख के आँकड़े को पार कर गई हैं, जिसे लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारी अफसोस जताया और कहा कि एक वैश्विक समन्वित प्रयास की कमी के कारण महामारी की स्थिति और अधिक खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों की सरकारों के लिए ''वैक्सीन राष्ट्रवाद'' एक ''आत्मघाती'' रवैया है जिससे दुनिया में इस महामारी से निपटने में देरी होगी.
नोएडा में स्थानीय सांसद ने सबसे पहले टीका लगवाया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये शनिवार को टीकाकरण की शुरूआत के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा स्थानीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने सबसे पहले टीका लगवाया.
मनीष तिवारी ने कोरोना के टीके की मंजूरी की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान आरंभ होने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने टीकों के इस्तेमाल की मंजूरी की प्रकिया पर सवाल खड़े करते हुए शनिवार को दावा किया कि टीकों के आपात उपयोग की स्वीकृति देने के लिए कोई नीतिगत ढांचा नहीं है.
गुजरात: पहले चरण में मेडिकल वाहन चालक और एमसीआई के पूर्व प्रमुख को टीका लगाया गया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान शुरु हुआ और सबसे पहले राजकोट के एक मेडिकल वाहन चालक तथा कुछ डॉक्टरों को टीके की खुराक दी गई. राज्य के 161 केन्द्रों में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में शनिवार को देश के शेष भाग के साथ ही टीकाकरण अभियान शुरू हो गया. मुंबई में जेजे अस्पातल के डीन डॉक्टर रंजीत मानकेश्वर तथा जालना सिविल अस्पताल की डॉक्टर पद्मजा सराफ सबसे पहले टीका लगवाने वालों में शामिल रहे.
इंदौर में सबसे पहले महिला स्वास्थ्य कर्मी को लगाया गया टीका
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्यप्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में इस महामारी से बचाव के लिये टीकाकरण अभियान शुरू किया गया और पहला टीका शनिवार को स्वास्थ्य कर्मी आशा पवार को लगाया गया.
दिल्ली के एम्स में सफाई कर्मी को लगा कोविड-19 का पहला टीका
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत पर अस्पताल के एक सफाई कर्मी मनीष कुमार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की उपस्थिति में कोविड​​-19 का पहला टीका लगाया गया. इसके साथ ही मनीष देश की राजधानी में टीका लगवाने वाले पहले शख्स बन गए.
टीके की खेप लेकर टीकाकरण केन्द्र पहुंचे कर्मियों का गर्मजोशी से हुआ स्वागत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मुंबई के कूपर अस्पताल में शनिवार सुबह टीके की खेप लेकर पहुंचे कर्मियों का स्वास्थ्यकर्मियों ने ताली बजाकर गर्मजोशी से स्वागत किया. कूपर अस्पताल के स्टाफ के सदस्य आरती की थालियां और मिठाई लेकर अस्पताल के बाहर टीकाकरण अभियान के पहले लाभार्थियों का स्वागत करने के इंतजार में खड़े दिखे.
असम में कोविड-19 से अबतक 1,066 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, असम में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,066 हो गई है. इसके अलावा संक्रमण के 15 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 2,16,777 तक पहुंच गई है.
दिल्ली : एम्स में सबसे पहले एक सफाई कर्मचारी को कोरोना का टीका लगाया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन COVAXIN दिखाते हुए.
एम्स डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने लगवाया कोरोना का टीका.
झारखंड में कोरोना से एक की मौत, मृतकों की संख्या 1049 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1049 हो गई. जबकि संक्रमण के 96 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 117480 हो गई.
भारत के वैक्सीन वैज्ञानिक, हमारा मेडिकल सिस्टम, भारत की प्रक्रिया की पूरे विश्व में बहुत विश्वसनीयता है। हमने ये विश्वास अपने ट्रैक रिकॉर्ड से हासिल किया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इतने कम समय में हमें दो टीके मिल गए हैं, यह हमारे वैज्ञानिकों की प्रतिभा और कौशल का प्रमाण है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


हमारे वैज्ञानिक और विशेषज्ञ जब दोनों 'मेड इन इंडिया' टीकों की सुरक्षा और प्रभाव को लेकर आश्वस्त हुए, तभी उन्होंने इनके आपात स्थिति में उपयोग की अनुमति दी. इसलिए देशवासियों को किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार, अफवाहों और दुष्प्रचार से बचकर रहना है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
विदेश से सस्ती हैं हमारी वैक्सीन
हमारी कोरोना वैक्सीन दूसरे देशों की तुलना में सस्ती और इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान हैं. - पीएम मोदी
देश में एक दिन में कोविड-19 के 15,158 नए मामले
देश में एक दिन में कोविड-19 के 15,158 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 1,05,42,841 हुए, 175 संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,52,093 हुई. देश में कोविड-19 से संक्रमित  2,11,033 मरीजों का उपचार चल रहा है वहीं, अब तक कुल 1,01,79,715 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देशभर में शुरु किया Covid vaccination...
पीएम मोदी कुछ ही देर में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देशभर में शुरु करेंगे Covid vaccination...
नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल भी टीका लगवाने एम्स पहुँचे
वैक्सीनेशन के महा अभियान को लेकर वाराणसी पूरी तरीके से तैयार
आज से वैक्सिनेशन के महाअभियान की शुरुआत हो रही है लिहाजा प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तैयारी पूरी कर ली गयी है. वाराणसी में कुल 6 केंद्र बनाए गए है जिनमे 600 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. एक केंद्र में कुल 100 लाभार्थियों को 25-25 की संख्या में 4 शिफ्ट में वैक्सीन लगाई जाएगी. सबसे पहले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके साथ ही वैक्सीन लगाने वाले 5 लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद करेंगे. जिसके बाद से वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा.
देशभर में बनाए गए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र
पूरे देश में एक साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी और सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.
दिल्ली के लगभग 81 केंद्रों पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा , जिसमें केंद्र सरकार के 8 अस्पतालों में भारत बॉयोटेक की Covaxin लगाई जाएगी, दिल्ली के RML अस्पताल में भी Covaxin लगाई जाएगी , RML में 12 बजे से प्रधानमंत्री के भाषण के बाद टीकाकरण शुरू किया जाएगा.
डॉ रेड्डीज़ को ''स्पूतनिक वी'' के तीसरे चरण के परीक्षण की मंजूरी मिली
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दवा कंपनी डॉ रेड्डीज़ लैबोरेटरीज़ ने शुक्रवार को कहा कि उसे कोरोना वायरस रोधी टीके ''स्पूतनिक वी'' के तीसरे चरण का क्लिनिकल परीक्षण करने के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से मंजूरी मिल गई है.
गाज़ियाबाद में कोविड टीके की पहली खेप पहुंची
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कोरोना वायरस टीके की पहली खेप पहुंच गई है. इस खेप में टीके की 2,710 शीशियां शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि टीके की खेप को एकीकृत रोग निगरानी परियोजना इमारत में फ्रीज़र के कम तापमान में रखा गया है. टीके की हर शीशी में 10 लोगों के लिए खुराक हैं.
1 करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को दिए जाएंगे वैक्सीन
टीकाकरण अभियान के तहत 1 करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दिया जाएगा. साथ ही 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर को भी वैक्सीन दिए जाएंगे. 27 करोड़ 50 वर्ष से अधिक या 50 से नीचे गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को भी वैक्सीन दिए जाएंगे.
टीकाकरण के लिए 3006 केंद्र बनाए गए हैं
पूरे देश में एक साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी और सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. राजस्थान में जयपुर के सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधीर भंडारी को सबसे पहले टीके की खुराक दी जाएगी जबकि मध्य प्रदेश में एक अस्पताल के सुरक्षा गार्ड और एक सहायक समेत अन्य लोग सबसे पहले टीका लेने वालों में शामिल होंगे. 
आज सुबह 10.30 बजे लगेगी पहली वैक्सीन
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद पीएम मोदी वैक्सीन लगाने वाले हेल्थ वर्कर्स से बातचीत करेंगे. इस बातचीत को देश के सभी वैक्सीन सेंटर पर लोग देख सकेंगे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com