विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2022

Covid-19 : पिछले 24 घंटे में 1,59,632 नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 6 लाख, पॉजिटिविटी रेट 10% पार

Covid-19 :भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 5,90,611 हैं. वहीं रिकवरी रेट वर्तमान में 96.98 प्रतिशत है.

Covid-19 case update : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बरती जा रही है सतर्कता

नई दिल्ली:

देश में कोरोना ( Corona) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में रविवार को कोरोना के 1,59,632 नए मामले दर्ज किए गए हैं. पॉजिटिविटी रेट 10% के पार पहुंच चुका है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 151.58 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 5,90,611 हैं.

देश में रिकवरी रेट वर्तमान में 96.98 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 40,863 ठीक होने से कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,44,53,603 हो गई है. अब तक 69 करोड़ लोगों की कोरोना जांच हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 327 लोगों की मौत हुई है.

सुबह 5 से रात 11 तक बाहर निकलने पर बैन, महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में उछाल के बाद कड़ी पाबंदियां

वहीं देश में ओमिक्रॉन के 3623 मामलों में से 1409 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.  महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 1009 मामलों में से 439 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं दिल्ली में ओमिक्रॉन के 513 मामलों में से 57 लोग ठीक हुए हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है. दिल्ली में कोरोना के मामले शनिवार को 20 हजार का भी आंकड़ा पार कर गए.

देश में कोरोना की तीसरी लहर के 1 से 15 फरवरी के बीच चरम पर पहुंचने की संभावना : IIT मद्रास

सरकार लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग और मास्क लगाने की लगातार अपील कर रही है. झारखंड में शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री की पत्नी, उनके दोनों बच्चों और साली को कोरोना हो गया. राज्य में कुल 5,081 नये मामले दर्ज किये गये. वहीं मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,318 नए मामले दर्ज किए गए.

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, गैरजरूरी सामान की सभी दुकानें बंद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com