Coronavirus Updates: राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत, 213 नये मामले सामने आये

Coronavirus In India Updates: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर करीब 86 हजार के करीब पहुंच गया है.

Coronavirus Updates: राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत, 213 नये मामले सामने आये

भारत में कोरोना के मामले : दुनियाभर में 45 लाख से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आए.

Coronavirus India Updates: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां COVID-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 86 हजार के करीब पहुंच गया है. इस तरह भारत संक्रमितों के मामले में चीन से आगे निकल गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 85,940 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,970 नए मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 2,752 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोनावायरस संक्रमितों के मामले में अब विश्व में भारत का स्थान 11वां है. हालांकि इस जानलेवा वायरस से होने वाली मौतों की दर चीन की तुलना में भारत में काफी कम है. चीन में जहां यह 5.5 प्रतिशत है तो वहीं भारत में यह 3.2 फीसदी है. देश में इस बीमारी से अब तक 30,153 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट लगातार सुधर कर 35.08 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

Coronavirus (COVID-19) Cases in India Updates in Hindi​ :

May 16, 2020 23:00 (IST)
राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत, 213 नये मामले सामने आये
राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हुई है जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 126 हो गयी है. इस बीच 213 नये मामले सामने आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 4960 हो गयी है.
May 16, 2020 22:27 (IST)
दिल्ली पुलिस की महिला ACP हुईं कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली पुलिस की महिला ACP हुईं कोरोना पॉजिटिव, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के Crime against Women cell में पोस्टेड हैं. फिलहाल साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में कोविड सेल बना है उसकी इंचार्ज हैं.
May 16, 2020 22:18 (IST)
गाजियाबाद डीएम का प्रवासी श्रमिकों को लेकर सभी थाना प्रभारियों और थाना अध्यक्षों को आदेश, अगर आपके इलाके में कोई प्रवासी श्रमिक सड़क पर पैदल चलता मिले तो उसको पास के आश्रय स्थल में सम्मान के साथ ले जाएं. साथ ही अपने-अपने इलाकों में सघन चेकिंग कर यह सुनिश्चित करें कि ट्रक या किसी अन्य वाहन में प्रवासी श्रमिक ना जाने पाए.
May 16, 2020 21:13 (IST)
दिल्ली पुलिस में कोरोना का संकमण लगातार बढ़ता हुआ, अब तक दिल्ली पुलिस के 180 जवान कोरोना पॉजिटिव हुए. 70 जवान इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
May 16, 2020 21:12 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना के 1606 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार
देश में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों के बीच सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 1606 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में वायरस के मामले बढ़कर 30000 के पार हो गए हैं. वहीं 67 और लोगों की इस वायरस के संक्रमण से हुई है जिसके बाद राज्य में मृतक संख्या 1135 हो गई.
May 16, 2020 20:18 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 108 नए मामले सामने आए
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 108 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,121 हुई : अधिकारी
May 16, 2020 20:16 (IST)
सरकार ने प्रवासियों की आवाजाही पर सूचना की निगरानी के लिए 'ऑनलाइन डैशबोर्ड' की शुरूआत की : गृह मंत्रालय
May 16, 2020 20:14 (IST)
शनिवार को घोषित उपायों और सुधारों से काफी व्यावसायिक अवसर पैदा होंगे और ये आर्थिक सुधार में योगदान करेंगे : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
May 16, 2020 18:33 (IST)
मुंबई के धारावी में कोरोना के 53 नए मामले आए सामने
देश में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के बीच मुंबई के धारावी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 1198 हो गई.
May 16, 2020 17:48 (IST)
झारखंड में दुमका के दोनों कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए
दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने शनिवार को बताया कि सरैयाहाट प्रखंड के रहने वाले एवं गुड़गांव से आये दोनों कोरोनावायरस संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये हैं और अब दुमका जिला कोरोनावायरस संक्रमण मुक्त हो गया है.
May 16, 2020 17:15 (IST)
प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश में सुधार के लिए रिफॉर्म की बात करते रहे हैं. इसी को लेकर हम आज देश में सकारात्मक माहौल बना है. सरकार का ध्यान बुनियादी सुधारों की तरफ है. ताकि कारोबार करना देश में आसान हो सके. हमारा फोकस 8 क्षेत्रों में होगा, जिसमें कोयला, खनिज और एयरपोर्ट शामिल है. इसरो से लेकर बिजली वितरण तक को लेकर कदम उठाए जाएंगे.
May 16, 2020 17:14 (IST)
हमने औद्योगिक बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करना का फैसला किया है... 2020-21 में सभी इंडस्ट्रियल पार्कों को रैंक किया जाएगा : वित्त मंत्री
May 16, 2020 15:55 (IST)
दादरी से ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर बिहार के लिए रवाना
बिहार के रहने वाले मजदूरों को उनके घर भेजने के उद्देश्य से शनिवार को दादरी रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन दोपहर करीब एक बजे रवाना हुई. इस ट्रेन में 968 यात्री दादरी से बिहार के औरंगाबाद के लिए रवाना हुए. इस ट्रेन में 1500 प्रवासी मजदूरों को बिहार जाना था लेकिन कुछ मजदूर पहले ही विभिन्न साधनों से बिहार के लिए निकल गए. इस वजह से 522 मजदूरों की सीटें ट्रेन में खाली रही. इस ट्रेन में 22 बोगियां हैं.
May 16, 2020 15:16 (IST)
Coronavirus India: BSF के 16 और जवानों को हुआ कोरोना

BSF ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में फोर्स में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. सभी का कोविड-19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
May 16, 2020 15:02 (IST)
Coronavirus India: रोहिणी जेल में 15 कैदी और एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली की रोहिणी जेल में 15 कैदी और एक जेल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 19 कैदियों की कोरोना जांच कराई गई थी. सभी को क्वारंटाइन किया गया. जेल को सैनिटाइज किया जा रहा है. बाकी कैदियों को अलग किया गया.
May 16, 2020 14:19 (IST)
Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना के 438 नए मामले

राजधानी दिल्ली में कोरोना के 438 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 9333 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 408 मरीज ठीक हुए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है. अब तक कुल 3926 मरीज ठीक हुए हैं और 129 लोगों की मौत हुई है.
May 16, 2020 13:25 (IST)
Coronavirus India: बिहार में बढ़ते कोरोना केस

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सूबे में कोरोना संक्रमण के 46 नए मामले सामने आए हैं. बिहार में संक्रमितों की कुल संख्या 1079 हो गई है.
May 16, 2020 13:19 (IST)
Coronavirus India: गौतम बुद्ध नगर में कोरोनावायरस से 5वीं मौत

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में कोरोनावायरस से 5वीं मौत हुई है. 65 साल के बुजुर्ग ने ग्रेटर नोएडा के गर्वंमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल में दम तोड़ा. वह 12 मई को अस्पताल में भर्ती हुए थे. 15 मई को उनके कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी.
May 16, 2020 12:56 (IST)
Coronavirus India: महाराष्ट्र में अब तक 1140 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित

महाराष्ट्र पुलिस ने जानकारी दी है कि अभी तक राज्य में 1140 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस की चपेट में आए हैं. 862 एक्टिव केस हैं. 268 मरीज ठीक हुए हैं और 10 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है.
May 16, 2020 12:17 (IST)
Coronavirus India: एक और सड़क हादसे में 5 मजदूरों की मौत

सागर-कानपुर मार्ग के छानवीला थाना अंतर्गत निवार घाटी सेमरा पुल के पास मजदूरों से भरा एक ट्रक पलट गया. हादसे में पांच की मौत हो गई और 19 मजदूर घायल हो गए. घायल मजदूरों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है. सभी मजदूर महाराष्ट्र से बस्ती जा रहे थे.
May 16, 2020 11:28 (IST)
Coronavirus Updates: मुंबई से दिल्ली आई स्पेशल ट्रेन

मुंबई में फंसे हुए लोगों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन कुछ देर पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची है. सरकार द्वारा तय दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर ही सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई.
May 16, 2020 10:49 (IST)
Coronavirus Updates: ओडिशा में कोरोना के 65 नए मामले

ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 65 नए मामले सामने आए थे. सूबे में आज सुबह 9 बजे तक संक्रमितों की कुल संख्या 737 हो गई है. 568 एक्टिव केस हैं. 166 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक तीन लोगों की मौत हुई है.
May 16, 2020 10:19 (IST)
Coronavirus India: अमेरिका में फंसे थे 121 भारतीय नागरिक

कोरोनावायरस के चलते विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए केंद्र सरकार ने 'वंदे भारत' मिशन शुरू किया है. इस दिशा में आज सुबह करीब तीन बजे एयर इंडिया की एक स्पेशल फ्लाइट अमेरिका से 121 भारतीयों को लेकर हैदराबाद पहुंची.
May 16, 2020 09:38 (IST)
Coronavirus India: देश में कोरोना के मामले 86000 के करीब पहुंचे

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 85,940 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,970 नए मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 2,752 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 30,153 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार हो रहा है. यह 35.08 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
May 16, 2020 09:15 (IST)
Coronavirus India: दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए 9 मामले

लॉकडाउन के दौरान किराया न देने पर मकान खाली करने की धमकी देने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 9 केस दर्ज किए हैं. ज्यादातर मामले दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके के हैं. पीजी में रह रहे छात्रों ने केस दर्ज कराए हैं.
May 16, 2020 09:12 (IST)
Coronavirus India: BRO ने जम्मू-कश्मीर में शुरू किया निर्माण कार्य

जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने राजौरी-बुद्धल और कांडी रोड पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. करीब 500 मजदूर इसे तैयार करने में जुटे हैं.
May 16, 2020 09:07 (IST)
Coronavirus Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की भारत की तारीफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'भारत महान है. आपके प्रधानमंत्री मेरे अच्छे दोस्त हैं. हम भारत के साथ भी काम कर रहे हैं. अमेरिका में काफी संख्या में भारतीय नागरिक बसे हैं और बहुत से इंडियन साइंटिस्ट और रिसर्चर्स वैक्सीन पर भी काम कर रहे हैं. मैंने पीएम मोदी से बात की. हम काफी संख्या में वेंटिलेटर्स भारत भेज रहे हैं.'
May 16, 2020 09:02 (IST)
Coronavirus Updates: अहमदाबाद से दिल्ली आई स्पेशल पैसेंजर ट्रेन

अहमदाबाद से एक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन आज सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन से दिल्ली लौटीं विजयलक्ष्मी ने कहा, 'रेल सेवा के लिए मैं बहुत खुश हूं. मैं अहमदाबाद में फंस गई थी. मेरे बच्चे बाहर मेरा इंतजार कर रहे हैं. मैं उनसे दो महीने बाद मिल रही हूं.'
May 16, 2020 06:09 (IST)
झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 211 तक पहुंच गयी है, साथ ही राज्य में  3 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है. झारखंड में अब तक 29236 लोगों की जांच की गयी है.