देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट के बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने भारत में कोरोनावायरस परीक्षण के लिए कुछ सुझाव दिए हैं. इसमें बताया गया है कि किनका रियल टाइम पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट मुमकिन है. इसके तहत, ऐसे सभी लोग जिनमें कोरोनावायरस के लक्षण हों और पिछले 14 दिनों में विदेश से आया हो, उनका टेस्ट किया जाना चाहिए. इसके अलावा, कोरोनावायरस पॉजिटिव के संपर्क में आए लोग, जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दें. उन स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों की जांच मुमकिन हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण दिखें. इसके अलावा ऐसे सभी मरीज जिन्हें बुखार, खांसी और सांस लेने में गंभीर समस्या हो. कोरोनासंक्रमितों के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों का 5वें और 14वें दिन पर टेस्ट होना चाहिए.
आईसीएमआर ने सभी राज्यों के अतिरिक्त मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य विभाग के सचिव/प्रधान सचिव को लिखे पत्र में यह भी बताया है कि इसके अलावा कोरोनावायरस के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में किनका टेस्ट किया जाए. हॉटस्पॉट क्षेत्रों में जिन लोगों को सर्दी, खांसी और बुखार हो उन्हें सात दिन से पहले RT PCR (Real time PCR based molecular test) किया जाए. पॉजिटिव निकलने पर कोरोनासंक्रमित, निगेटिव निकलने पर संक्रमित नहीं हैं.
सात दिन के बाद Rapid Antibody Test यदि पॉजिटिव आया तो 7 दिनों के लिए क्वारैन्टाइन. यदि निगेटिव आए तो कम से कम से सात दिन अलग रहने की सलाह दी जाए क्योंकि वे हॉटस्पॉट क्षेत्र में रहते हैं. अगर कोरोना के लक्षण का शक दिखे तो फिर RT PCR करवाना ज़रूरी है. यदि लक्षण दिखे उन्हें अस्पताल भेजा जाए.
भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,378 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 991 नए मामले सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना (Covid-19) से अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि 1,992 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में 243 ठीक हुए हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक बढ़ाया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं