कहर कोरोना का : सिर्फ एक हफ्ते में कोविड के औसत दैनिक केसों में 238% की बढ़ोतरी

India COVID-19 Cases: सिर्फ पिछले एक हफ्ते में ही दैनिक औसत कोविड केसों का आंकड़ा 6,790 से 238 फीसदी बढ़कर 22,939 हो गया है...

कहर कोरोना का : सिर्फ एक हफ्ते में कोविड के औसत दैनिक केसों में 238% की बढ़ोतरी

India Covid Cases: भारत में कोरोनावायरस का कहर लौटता दिख रहा है, और रोज़ाना सामने आने वाले COVID-19 मामले दिन-ब-दिन तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं...

नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लौटता दिख रहा है, और रोज़ाना सामने आने वाले COVID-19 मामले दिन-ब-दिन तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं. नए वेरिएन्ट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले बढ़ने के साथ-साथ दैनिक मामलों में हो रही बढ़ोतरी इतनी ज़्यादा है कि सिर्फ एक ही हफ्ते में औसत दैनिक मामलों में 238 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रोज़ सुबह जारी किए जाने वाले पिछले 24 घंटे के आंकड़ों पर नज़र डालने से स्पष्ट है कि 22 से 28 दिसंबर के बीच सामने आए कुल मामलों के मुताबिक दैनिक केसों का जो औसत रहा था, उसकी तुलना में 29 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच जारी किए गए आंकड़ों का दैनिक औसत तीन गुना से भी ज़्यादा हो गया है, और कुल मिलाकर उसमें 238 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

22 दिसंबर को MoHFW के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान COVID-19 के 6,317 नए केस दर्ज हुए थे, यही आंकड़ा 23 दिसंबर को 7,495, 24 दिसंबर को 6,650, 25 दिसंबर को 7,189, 26 दिसंबर को 6,987, 27 दिसंबर को 6,531 और 28 दिसंबर को 6,358 रहा था. इस तरह, एक सप्ताह में कुल मिलाकर 47,527 नए कोविड केस देशभर में दर्ज हुए, जिनका दैनिक औसत लगभग 6,790 रहा.

pmt79mao

इसके बाद वाले सप्ताह में 29 दिसंबर को 9,195, 30 दिसंबर को 13,154, साल के आखिरी दिन, यानी 31 दिसंबर को 16,764, नए साल के पहले दिन, यानी 1 जनवरी की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 22,775, 2 जनवरी को 27,553, 3 जनवरी को 33,750 और मंगलवार, यानी 4 जनवरी की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 37,379 नए कोविड केस दर्ज किए गए. इस तरह, इस सप्ताह में कुल मिलाकर 1,60,570 नए COVID-19 केस दर्ज हुए, जिनका दैनिक औसत लगभग 22,939 रहा.

सो, सिर्फ पिछले एक हफ्ते में ही दैनिक औसत कोविड केसों का आंकड़ा 6,790 से 238 फीसदी बढ़कर 22,939 हो गया है, लेकिन मेडिकल विशेषज्ञों तथा सरकारी बयानों के मुताबिक, इस लहर में लक्षण हल्के ही हैं, और ज़्यादातर केसों में अस्पताल जाने की नौबत नहीं आ रही है, इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: दिल्‍ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉज़िटिव, ट्वीट कर दी जानकारी