कोरोनावायरस संकट को लेकर देश में जारी लॉकडाउन के बीच सभी तरह की परिवहन सेवाएं भी बंद हैं. ट्रेनें, बसें और यहां तक कि विमान सेवा पर भी 3 मई तक प्रतिबध लगा है. लेकिन अब एयर इंडिया ने टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है. एयर इंडिया की वेबसाइट पर भी इसे लेकर जानकारी दी गई है.
विमानन कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, 'कोरोनावायरस के देशव्यापी संकट को देखते हुए हमने घरेलू उड़ानों के लिए 3 मई 2020 तक और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग पर 31 मई 2020 तक टिकटों की बुकिंग पर रोक लगाई गई है. हालांकि 4 मई से चुनिंदा घरेलू उड़ानों और 1 जून 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकटों की बुकिंग जारी है.
एयरलाइन देश भर में अपने कार्गो विमानों को भेजती रही है. साथ ही इसके विमान चीन भी कार्गो लेकर जाते रहे हैं जहां दिसंबर में कोरोनावायरस की शुरुआत हुई और फिर यह एक वैश्विक महामारी में बदल गया.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार एयर इंडिया के एक B-787 विमान ने शनिवार सुबह ही दिल्ली से चीन के गुआंगझू के लिए उड़ान भरी है और यह विमान वहां से मेडिकल सप्लाई लेकर आएगा. बुधवार को कंपनी ने कहा था कि उसके विमान शंघाई और हांगकांग से एक ही दिन में COVID-19 से जुड़ी 170 टन मेडिकल सामग्री लेकर आए.
कोरोनोवायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिए देश में 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन का पहला चरण 25 मार्च से 14 अप्रैल तक था. 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे 3 मई तक बढ़ा दिया था.
कार्गो विमानों के अलावा सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगी है.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, "लाइफलाइन उड़ान" उड़ानें देश के दूरदराज के हिस्सों में आवश्यक चिकित्सा कार्गो के परिवहन के लिए संचालित की जा रही हैं.
Lifeline Udan continues to fly high to ensure that help reaches where it is required.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) April 18, 2020
Since 26th March 2020 our #CoronaWarriors have flown 274 flights to ferry 463 tons of medical & essential cargo across 2,73,275kms across the country. pic.twitter.com/W865vNnOF1
मंत्रालय ने इसी हफ्ते ट्वीट कर बताया था कि एयर इंडिया, अलायंस एयर, भारतीय वायुसेना और निजी विमानन कंपनियों द्वारा अब तक 277 उड़ानें संचालित की गईं और 407.40 टन कार्गो को ट्रांसपोर्ट किया जा चुका है. इनमें से 138 उड़ानें एयर इंडिया और अलायंस एयर की थी.
ये उड़ानें नागरिक उड्डयन महानिदेशालय या DGCA द्वारा निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संचालित की जा रही हैं. (इनपुट ANI से...)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं