
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान आठ और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बुधवार को 1,019 पहुंच गई जबकि इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,08,238 हो गयी है .स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में पांच तथा भोजपुर, पूर्णिया एवं सुपौल जिले में एक-एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस महामारी से मृतकों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1019 हो गयी.
बिहार में मंगलवार की शाम चार बजे से बुधवार की शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,277 नए मामले प्रकाश में आने के साथ ही प्रदेश में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,08,238 हो गई हैं. बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,319 और लोग इस महामारी से ठीक हुए. राज्य में अब तक 1,96,208 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में अभी 11,010 मरीजों का इलाज चल रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं