विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2020

दिल्लीवासियों पर कोरोना फैलाने का आरोप लगाने के बाद हरियाणा ने राजधानी से लगे सभी बॉर्डर किए सील

Delhi-Haryana Border News: देश में जारी कोरोना संकट के बीच कई राज्य सरकारों ने अपनी सीमाएं सील कर रखी हैं. इस बीच दिल्ली से सटे हरियाणा के सभी बॉर्डर ( Delhi-Haryana Border) को मंगलवार को सील कर दिया जाएगा.

दिल्लीवासियों पर कोरोना फैलाने का आरोप लगाने के बाद हरियाणा ने राजधानी से लगे सभी बॉर्डर किए सील
Delhi-Haryana Border News: दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर मंगलवार को हो जाएगा सील.
नई दिल्ली:

Delhi-Haryana Border News: देश में जारी कोरोना संकट के बीच कई राज्य सरकारों ने अपनी सीमाएं सील कर रखी हैं. इस बीच दिल्ली से सटे हरियाणा के सभी बॉर्डर (Delhi-Haryana Border) को मंगलवार को सील कर दिया जाएगा. सिर्फ पासधारकों को ही आने-जाने की इजाजत होगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कोरोना के फैलाव को देखते हुए हरियाणा पहले ही दो अन्य सीमाओं सोनीपत और झज्जर को सील कर चुका है.

अधिकारियों ने बताया कि शहरों के बीच यात्रा करने वालों को मंगलवार से पास की आवश्यकता होगी. यहां तक कि स्वास्थ्यकर्मियों, मीडियाकर्मियों और आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों को पास की जरूरत होगी. बता दें कि कोरोना के बढ़ते कहर के बीच हाल ही में उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में भी इसी तरह के प्रतिबंध लागू किए गए थे. हरियाणा के पुलिस प्रमुख मनोज यादव ने कहा, 'अभी तक हमने केवल दिल्ली से लगे सोनीपत और झज्जर की सीमाओं को सील किया था, लेकिन अब गुड़गांव और फरीदाबाद की सीमाओं को भी सील करने का फैसला लिया गया है.

बता दें कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज ही न्यूज एजेंसी ANI के साथ बात करते हुए कहा था कि दिल्ली सरकार को हरियाणा के उन लोगों के लिए रहने की व्यवस्था करनी चाहिए जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में काम कर रहे हैं और हर दिन आवाजाही करते हैं. उन्होंने कहा कि वैसे लोग "कोरोना-वाहक बन गए हैं," हरियाणा सरकार के मंत्री ने साथ ही कहा "पहले भी तबलीगी जमात के कई सदस्य दिल्ली से आए और उनमें से 120 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हरियाणा ने उनका इलाज करवाया. अब, दिल्ली में काम करने वाले लेकिन हरियाणा में रहने वाले बहुत से लोग पास का उपयोग कर रहे हैं. वे कोरोना-वाहक बन गए हैं. 

अनिल विज ने कहा कि 'सोनीपत में, लगभग नौ रोगी पाए गए हैं जो दिल्ली से संक्रमित हुए हैं. पानीपत में, एक पुलिस अधिकारी संक्रमित हो गए. दिल्ली पुलिस के साथ काम करने वाले एक सिपाही की बहन  उससे संक्रमित हो गई ... फिर पूरे परिवार ने COVID -19 का शिकार हो गया.' विज ने कहा कि हमलोग समालखा पुलिस स्टेशन में क्वारेंटाइन की शुरुआत कर रहे हैं.  इसलिए, मैं दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में काम करने वालों के लिए आवास की व्यवस्था करने की अपील करता हूं.

VIDEO: दिल्ली में काम करने वालों से हरियाणा में फैल रहा है कोरोना- अनिल विज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com