Coronavirus Update: राजस्थान में संक्रमण के 71 नए मामले, कुल संख्या 1076 हुई

Coronavirus: जयपुर में 30 नए मामले सामने आए, इससे अकेले जयपुर में ही वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 483 हो गई

Coronavirus Update: राजस्थान में संक्रमण के 71 नए मामले, कुल संख्या 1076 हुई

प्रतीकात्मक फोटो.

जयपुर:

Coronavirus: राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 71 और मामले बुधवार को सामने आए. इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1076 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में 30 नए मामले सामने आए. इससे अकेले जयपुर में ही वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 483 हो गई है. 

इसके अलावा जोधपुर में 10 व कोटा में 27 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा एक एक नया मामला दौसा, नागौर, झुंझुनू व टोंक में आया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 54 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और कम से कम 40 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.