विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus Cases in India Updates: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 8,909 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 2,07,615 हो गयी, वहीं 217 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,815 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,01,497 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक 1,00,302 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 48.31 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से बेहद प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है. अधिकारी ने बताया कि मंगलवार से अब तक 217 लोगों की मौत हुई है . उन्होंने बताया कि इनमें से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 103 लोगों की मौत हुयी है . इसके बाद राजधानी दिल्ली में 33, गुजरात में 29, तमिलनाडु में 13 और पश्चिम बंगाल में 10 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में छह, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में पांच-पांच, तेलंगाना में चार, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में दो-दो, केरल, चंडीगढ़, लद्दाख, पंजाब और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

Coronavirus Cases in India Updates in Hindi :

दिल्ली में बना कोरोना के नए मामलों का नया रिकॉर्ड , पिछले 24 घंटों में 1513 नए मामले सामने आए.

महाराष्ट्र में एक दिन में मरने वाले का रिकॉर्ड टूट गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोनावायरस से 122 लोगों की मौत हुई, जो एक दिन में अभी तक सर्वाधिक है. 
केरल में बुधवार को 82 लोगों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, जिसमें एक डॉक्टर और चार स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. इन्हें मिला कर राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,494 तक पहुंच गई, जबकि 1.6 लाख से अधिक लोग निगरानी में हैं.
कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के चलते दो महीने से अधिक समय तक निलंबित रहने के बाद हरियाणा में अंतरराज्यीय बस सेवाएं फिर शुरू हो गई हैं.

दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने कोविड-19 की टेस्टिंग को लेकर नई स्ट्रेटेजी जारी की.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा का केंद्र सरकार की अस्पताल राम मनोहर लोहिया अस्पताल पर बड़ा हमला बोला है. राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि राम मनोहर लोहिया अस्पताल टेस्टिंग के गलत नतीजे दे रहा है और रिपोर्ट देने में भी कई दिनों की देरी हो रही है, जो कि दिल्ली सरकार और दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन है.
श्रम और रोजगार मंत्रालय के दो कर्मचारी कोविड 19 पॉज़िटिव पाए गए हैं. तीन जून से पांच जून तक श्रम शक्ति भवन में मंत्रालय के कार्यालय बंद रहेंगे. पूरे दफ्तर का सैनेटाइजेशन किया जाएगा. सभी अधिकारी व कर्मचारी घर से काम करेंगे.
देश की सबसे बड़ी साइकिल बनाने वाली कंपनी एटलस ने गाज़ियाबाद के साहिबाबाद में पड़ने वाली अपनी सबसे बड़ी फैक्ट्री को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है. सुबह जब मजदूर काम करने पहुंचे तो उन्होंने कंपनी के बाहर एक नोटिस लगा पाया, जिसमें लिखा था कि कंपनी के पास फ़ैक्ट्री चलाने का पैसा नहीं है. 
गुजरात सरकार ने कोविड-19 महामारी से निपटने तथा राज्य की स्वास्थ्य प्रणाली में जरूरी सुधार के वास्ते रणनीति बनाने में उसे सहयोग देने के लिए एक विशेषज्ञ समिति बनाई है.
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने 200 से ज्यादा मार्गों पर अपनी बसें बुधवार को फिर शुरू कर दी। इनमें तीन अंतर राज्यीय मार्ग भी शामिल हैं. रोडवेज के एक अधिकारी ने बताया कि शुरू में 100 मार्ग चिन्हित किए गए थे लेकिन आज से 200 से अधिक मार्ग खोल दिए गए. इसमें जयपुर से गुरूग्राम, जयपुर से हिसार तथा झुंझुनू से हिसार के बीच अंतर राज्यीय सड़क मार्ग भी शामिल है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बातचीत के दौरान बताया कि उनका देश कोरोना वायरस के मरीजों के उपचार के लिए भारत को दान में दिए 100 वेंटीलेटर्स की पहली खेप अगले हफ्ते भेजेगा.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के चुनाव अब 17 जून को नई मतदान व्यवस्था के तहत होंगे, जिसमें प्रत्येक सदस्य देश सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए महासभा हॉल में अपना मतदान करेंगे.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के रेकॉर्ड 180 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,971 पहुंच गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में चार और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 68 हो गई. यह राज्य में एक दिन में संक्रमण के मामले में हुई सर्वाधिक वृद्धि है.
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 48 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,561 हो गई. उन्होंने कहा कि 48 नए मामलों में से 13 मामले विश्वनाथ जिले, नौ मामले पश्चिमी कर्बी आंगलोंग, सात मामले करीमगंज, पांच मामले शिवसागर, चार मामले होजाई और एक मामला काछर से सामने आया है जबकि नौ लोगों के पते की अभी पुष्टि नहीं हो पायी है.
देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी के 27 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल तादाद 3,570 से बढ़कर 3,597 हो गयी है.
देश मे कोरोना के आंकड़े 2 लाख पार

ठीक होने वालों का आंकड़ा भी 1 लाख पार

24 घन्टे में सबसे ज्यादा मामले आए

अब तक कुल पॉजिटिव मामले-207,615

अब तक ठीक हुए--100303

अब तक हुई मौत-5815

24 घन्टे में 8909 नए मामले, 217 मौत

रिकवरी रेट-48.31 %
प्रयागराज: #CoronavirusLockdown के दौरान दिल्ली में फंसे हुए लोगों को लेकर 'प्रयागराज एक्सप्रेस' प्रयागराज जंक्शन पहुंची। #UttarPradesh
रेलवे ने 57 लाख से अधिक प्रवासी यात्रियों को पहुंचाने के लिए एक मई से 4155 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायी हैं। ये ट्रेनें विभिन्न राज्यों से रवाना हुईं. पांच राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों से सर्वाधिक ट्रेनें चलीं. गुजरात से सर्वाधिक 1027 ट्रेनें, महाराष्ट्र से 802, पंजाब से 416, उत्तर प्रदेश से 288 तथा बिहार से 294 ट्रेनें रवाना हुईं.
हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए अप्रैल में वेंटिलेटर की खरीद में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए मंगलवार को चार सदस्यीय समिति का गठन किया. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जागरुकता फैलाने के लिये मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और गायक गुरदास मान जैसी विभिन्न नामचीन हस्तियों का एक गीत लांच किया.
रोहिणी जिला अदालत के जिला न्यायाधीश मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. बार असोसिएशन के अध्यक्ष ने यह जानकारी दी. रोहिणी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार असोसिएशन के अध्यक्ष महावीर शर्मा ने बताया कि जिला न्यायाधीश आर पी पांडे की पत्नी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी.



Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: