Coronavirus Cases in India Updates: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 5500 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमितों का यह आंकड़ा राज्यों से आए डेटा के आधार पर है. बता दें कि दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित 10 देशों की सूची में भारत 7वें स्थान पर है. इस लिस्ट में अमेरिका 18 लाख से ज्यादा केस के साथ पहले नंबर पर है. अमेरिका में अब तक 1 लाख 5 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, 5 लाख 26 हजार संक्रमितों के आंकड़ों के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर है. यहां अब तक करीब 30 हजार लोगों की मौत हुई है. तीसरे नंबर पर रूस में 4 लाख 14 हजार से ज्यादा संक्रमित मामले हैं और यहां अब तक 4800 लोगों की जान गई है. ब्रिटेन चौथे स्थान पर है जहां 2 लाख 77 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं और 39 हजार से ज्यादा लोगों की मौत यहां हुई है. इसके बाद स्पेन और इटली का नंबर आता है. स्पेन में अब तक 27 हजार लोगों की मौत हुई है और 2 लाख 39 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. वहीं, इटली की बात करें तो यहां 33 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 2 लाख 33 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं. एक्टिव मामलों की बात करें तो अमेरिका में 12 लाख 47 हजार, ब्राजील में 2 लाख 85 हजार, रूस में 2 लाख 33 हजार, ब्रिटेन में 2 लाख 37 हजार, स्पेन में 62 हजार और इटली में 41 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं.
Coronavirus Cases in India Updates in Hindi :
लद्दाख में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी नामग्याल के निधन के कुछ ही घंटे बाद उनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोनावायरस संक्रमण से यह पहली मौत है.
दिल्ली से सटे नोएडा में मंगलवार को कोरोना के 26 नए मामले सामने आए जबकि एक और व्यक्ति की मौत यहां इस वायरस के संक्रमण से हो गई. अब जिले में कुल 496 कोरोना संक्रमित हो गए हैं जबकि 8 लोगों की जान जा चुकी है. अच्छी बात यह है कि 346 लोग अब तक इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2287 नये मरीज सामने आने के बाद राज्य में मंगलवार को इस महामारी के मामले बढ़कर 72,300 हो गये जबकि 103 और मरीजों की मौत हो जाने के साथ ही इस बीमारी से अबतक 2465 लोगों की जान चली गयी. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के एक बयान के अनुसार दिन में 1225 मरीजों को छुट्टी दी गयी जिससे अबतक अबतक 31,333 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. विभाग ने बताया कि फिलहाल राज्य में 38,493 लोगों का उपचार चल रहा है.
राजस्थान में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण से चार और मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 203 हो गई है. राज्य में 273 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 9373 हो गयी है. वर्तमान में संक्रमण के 2735 मामले हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण से मंगलवार को जयपुर में दो और भरतपुर और कोटा में एक-एक और मौत हुई है. इससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 203 हो गई है.
गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 415 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 17,632 तक पहुंच गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण से 29 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,092 हो गया.
तमिलनाडु में कोरोनावायरस संक्रमण से 13 और लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या बढ़ कर 197 हुई; संक्रमण के 1091 नये मामले सामने आने के साथ कुल मामलों का आंकड़ा 24,586 पहुंचा: सरकार.
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 2 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 5500 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमितों का यह आंकड़ा राज्यों से आए डेटा के आधार पर है. बता दें कि दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित 10 देशों की सूची में भारत 7वें स्थान पर है.
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मंगलवार को दो पुलिसकर्मियों सहित छह लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. इस तरह नए मामलों के बाद जनपद में संक्रमित लोगों की संख्या 83 हो गई है. संक्रमित पाए गए पुलिसकर्मियों में एक उप निरीक्षक और दूसरा सिपाही है. ये दोनों 25 मई को एक आरोपी को गिरफ्तार करने वाले उस पुलिस दल के सदस्य हैं जिसके करीब एक दर्जन सदस्यों को पहले ही पृथक-वास में रखा गया है.
पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) की मंगलवार को कोविड-19 से मौत हो गई जिसके बाद मुंबई में संक्रमण से मरने वाले पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़कर 19 हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस मामले के सामने आने के बाद महाराष्ट्र में कोविड-19 से मरने वाले पुलिस कर्मियों की संख्या 29 हो गई है.
कोविड-19 की जांच के लिए प्रतिदिन औसतन 1.20 लाख नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है, वर्तमान में देश में इस जांच के लिए 476 सरकारी, 205 निजी प्रयोगशालाएं हैं: आईसीएमआर