विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2020

चेन्नई से मणिपुर लौटी लड़की कोरोना संदिग्ध, पिता के शव को देखने के लिए दिए गए 3 मिनट

अंजलि मांगटे को इम्फाल से कांगपोकपी लाया गया. अपने पिता को आखिरी बार देखने के लिए उसे तीन मिनट दिए गए थे. पिता के शव को देख वह खूब रोई.

चेन्नई से मणिपुर लौटी लड़की कोरोना संदिग्ध, पिता के शव को देखने के लिए दिए गए 3 मिनट
अंजलि मांगटे चेन्नई से मणिपुर लौटी है.
इम्फाल:

मणिपुर (Manipur Coronavirus Report) के इम्फाल में एक 22 साल की लड़की कोरोना (COVID-19) संदिग्ध पाई गई. वह क्वारंटाइन सेंटर में रह रही है. डॉक्टर उसकी निगरानी कर रहे हैं. बीते मंगलवार लंबी बीमारी के बाद लड़की के पिता का निधन हो गया. लड़की को इम्फाल से कांगपोकपी लाया गया. अपने पिता को आखिरी बार देखने के लिए उसे तीन मिनट दिए गए थे. पिता के शव को देख वह खूब रोई.

लड़की का नाम अंजलि मांगटे है. कांगपोकपी पहुंचने के बाद अंजलि ताबूत में लेटे पिता के शव के पास जाती है और बेतहाशा रोती है. कोरोना संदिग्ध होने की वजह से उसकी मां व अन्य रिश्तेदार उसके पास नहीं जा सकते थे. इस दौरान डॉक्टर स्टॉपवॉच पर नजर बनाए हुए थे क्योंकि अंजलि को सिर्फ तीन मिनट का समय दिया गया था.

बता दें कि अंजलि 25 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चेन्नई से मणिपुर लौटी थी. अंजलि जिस शख्स के साथ आई थी, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद अंजलि को क्वारंटाइन कर दिया गया. पिता के अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन ने उसे पीपीई किट पहन वहां जाने की सशर्त अनुमति दी थी. गौरतलब है कि मणिपुर में कोरोना के 13 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 121 हो गई है.

VIDEO: पीपीई किट पहन कर काम करने के घंटे कम किए जाएं : एम्स नर्सिंग यूनियन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके
चेन्नई से मणिपुर लौटी लड़की कोरोना संदिग्ध, पिता के शव को देखने के लिए दिए गए 3 मिनट
अश्वणी वैष्णव से अनिल कपूर तक... TIME की 100 AI लिस्ट में इन दिग्गज भारतीयों को मिली जगह
Next Article
अश्वणी वैष्णव से अनिल कपूर तक... TIME की 100 AI लिस्ट में इन दिग्गज भारतीयों को मिली जगह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com