कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर एहतियाती उपायों के तहत सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में छह बेंच बैठेंगी और अर्जेंट मैटर्स की सुनवाई करेंगी. चीफ जस्टिस ने छहों बेंचों का गठन कर दिया है. कोर्ट की कॉज लिस्ट यानी मुकदमों की कार्यसूची को शनिवार को फाइनल स्वरूप दे दिया जाएगा. यानी शनिवार को कॉजलिस्ट से ये पता चल जाएगा कि किन-किन मुकदमों को अर्जेंट मानते हुए कोर्ट ने सुनवाई के लिए तय किया है.
देर शाम जारी सुप्रीम कोर्ट के सर्कुलर के मुताबिक जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस एमआर शाह की बेंच के अलावा जस्टिस उदय उमेश ललित और जस्टिस विनीत शरण की बेंच होगी. तीसरी बेंच जस्टिस एमएन खानविलकर और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की होगी. जबकि चौथी बेंच में जस्टिस जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हेमन्त गुप्ता होंगे. पांचवीं बेंच जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस एस रवीन्द्र भट्ट की होगी. छठी बेंच में जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस संजीव खन्ना शामिल रहेंगे.
सर्कुलर में इस बात का भी ज़िक्र है कि ये पीठ सोमवार को ही सुनवाई करेंगी. मंगलवार, बुधवार और गुरुवार के लिए बेंच और कॉजलिस्ट का ऐलान भी कर दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं