केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड -19 से ठीक हो चुके रोगियों की संख्या 13,28,336 हो गई है और इसी के साथ बृहस्पतिवार को स्वस्थ होने की दर सुधर कर 67.62 प्रतिशत हो गयी. वहीं, मृत्यु दर घटकर 2.07 प्रतिशत रह गयी. मंत्रालय ने बताया कि ठीक हो चुके मरीजों की संख्या अभी उपचाराधीन लोगों की संख्या से 7,32,835 ज्यादा है.
मंत्रालय ने कहा कि अभी देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,95,501 है. यह कुल मामलों के प्रतिशत के रूप में 30.31 प्रतिशत है, जो 24 जुलाई को 34.17 प्रतिशत थी. इस प्रकार इसमें खासी गिरावट दर्ज की गयी है. पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 46,121 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी.
मंत्रालय ने कहा कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है और यह 67.62 प्रतिशत की ऊंचाई तक पहुंच गया है. मंत्रालय ने कहा कि केंद्र और राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेश की सरकारों द्वारा ''परीक्षण, पता करना व उपचार'' की रणनीति के कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित किया गया. इसके अलावा अस्पताल के बुनियादी ढांचे और परीक्षण सुविधाओं को बढ़ाया गया. अस्पताल में भर्ती रोगियों का मानक दिशानिर्देशों के अनुसार उपचार पर जोर दिया गया. इससे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मृत्यु पर नियंत्रण हो पाया.
इस बीच भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 56,282 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को कुल संक्रमितों की संख्या 19,64,536 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से कुल 904 लोगों की मौत हो गई, जिससे कुल मृतकों की संख्या 40,699 हो गई.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं