
कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप एक तरफ तेजी से बढ़ रहा है तो वहीं हॉस्पिटल (Hospital) से लेकर सरकार तक इसके खिलाफ लड़ाई में मुस्तैदी के साथ खड़ी है. इस कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग में राजकोट (Rajkot) स्थित 'ज्योति सीएनसी फर्म' ने एक उदाहरण पेश किया है. ANI के ट्वीट के मुताबिक राजकोट स्थित ज्योति सीएनसी फार्म ने अपने यहां कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों की मदद के लिए वेंटिलेटर बनाया है. सिर्फ इतना ही नहीं फॉर्म ने यह फैसला किया है कि 1000 वेंटिलेटर वह गुजरात (Gujrat) सरकार को मुफ्त में देगी. बता दें कि एक वेंटिलेटर की कीमत लगभग 1 लाख रुपये है.
गौरतलब है कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर 21 दिनों का पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. जो 14 अप्रैल तक चलेगा.
Gujarat: Jyoti CNC, a Rajkot based firm held a successful trial of ventilator 'Dhaman 1' manufactured by them yesterday, in wake of #Coronavirus outbreak. The firm will be giving 1000 ventilators free of cost to Gujarat govt. The cost of one ventilator is around Rs 1 lakh. pic.twitter.com/q050aZzCHZ
— ANI (@ANI) April 5, 2020
कोरोनावायरस अब तक 181 देशों में फैल चुका है, वहीं पूरी दुनिया में कुल 11,87,808 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 64,095 की मौत हो चुकी है. 8,77,748 मरीज़ों का इलाज अभी जारी है और 2,45,965 लोगों इस संक्रमण से ठीक होकर छुट्टी दे दी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं