Coronavirus: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया ट्वीट, 'मिडिल ईस्‍ट के देशों में फंसे लोगों को भारत लाने की व्‍यवस्‍था करे सरकार'

अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा, Covid-19 संकट और व्यवसायों के बंद किए जाने से मिडिल ईस्‍ट के देशों में हजारों भारतीय श्रमिक गहरी चिंता में हैं और घर लौटने के लिए बेताब हैं. सरकार को हमारे इन भाइयों और बहनों को घर लाने के लिए फ्लाइट की व्‍यवस्‍था कर इनकी मदद करनी चाहिए.'

Coronavirus: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया ट्वीट, 'मिडिल ईस्‍ट के देशों में फंसे लोगों को भारत लाने की व्‍यवस्‍था करे सरकार'

Rahul Gandhi ने मिडिल-ईस्‍ट में फंसे श्रमिकों को देश वापस लाने की मांग की है

नई दिल्ली:

Coronavirus Pandemic: कोविड-19 की वैश्विक महामारी के बीच कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लॉकडाउन के कारण मिडिल-ईस्‍ट में हजारों की संख्‍या में फंसे भारतीय श्रमिकों को देश वापस लाने की मांग सरकार से की है. राहुल ने बुधवार को ट्वीट करके यह बात कही. अपने ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, Covid-19 संकट और व्यवसायों के बंद किए जाने से मिडिल ईस्‍ट के देशों में हजारों भारतीय श्रमिक गहरी चिंता में हैं और घर लौटने के लिए बेताब हैं. सरकार को हमारे इन भाइयों और बहनों को घर लाने के लिए फ्लाइट की व्‍यवस्‍था कर इनकी मदद करनी चाहिए. इन्‍हें क्‍वारंटाइन की योजना भी तैयार की जानी चाहिए.'

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते दुनियाभर में एक लाख 25 हजार से ज्‍यादा लोगों की जान जा चुकी है जबकि 20 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित है.

भारत की बात करें तो यहां भी कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में काफी तेजी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 10800 के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1463 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 353 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1190 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि कोरोना से जंग को लेकर देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की सुबह राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की है.

VIDEO: नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा, 'प्रतिदिन एक लाख टेस्ट होने लगे हैं'''
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com