रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेनों के संचालन के मामले में महाराष्ट्र सरकार पर गलतबयानी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'महाराष्ट्र सरकार ने एक दिन पहले यह आरोप लगाया कि वे 80 गाड़ियों की मांग कर रहे हैंलेकिन केवल 30-40 मिल रही हैं.' रेल मंत्री ने कहा, 'मैंने उन्हें 125 गाड़ियों की पेशकश की और इस बारे में ब्यौरा मांगा लेकिन वे कल की ट्रेनों के लिए कोई विवरण नहीं दे पाए हैं. उन्होंने हमें 41 ट्रेनों का विवरण दिया.
Even those trains remained empty & didn't have passengers. Late last evening they sent us 145 trains' lists which were completely unorganised. There were some letters written to Bihar, to UP 15 days back the date of which they cut & wrote today's date & sent to us: Railways Min https://t.co/WvrApryszl
— ANI (@ANI) May 26, 2020
रेल मंत्री ने कहा कि यहां तक कि वे ट्रेनें भी खाली रहीं और इसमें ज्यादा यात्री नहीं थे. देर शाम उन्होंने हमें 145 ट्रेनों की सूची भेजी जो व्यवस्थित नहीं थी.रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में प्रवासी मजदूरों की पर्याप्त देखभाल नहीं हो पा रही है. राज्य सरकार पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. प्रवासी मजदूरों की स्थिति के बारे में चिंतित पीएम ने कहा था कि जैसे भी हो, इन मजदूरों को हर हाल में उनके घर वापस भेजना सुनिश्चित किया जाए और इसके लिए 145 ट्रेनों की व्यवस्था की जाए. गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक केस महाराष्ट्र में ही दर्ज किए गए हैं. यहां केसों की संख्या 52667 तक पहुंच गई है. राज्य में 1695 लोगों को इस वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है, वहीं 15 हजार 786 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 35186 है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी कोरोना ने कहर बरपा रखा है. मुंबई में कोरोना केसों की संख्या 31 हजार के पार पहुंच चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं