विज्ञापन
This Article is From May 06, 2020

राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में वृद्धि के सरकार के फैसले को बताया गलत, किया यह ट्वीट..

राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘इस समय, कीमतें कम करने के बजाय, पेट्रोल और डीजल पर 10 रुपये और 13 रुपये प्रति लीटर कर बढ़ाने का सरकार का निर्णय अनुचित है और इसे वापस लिया जाना चाहिए.’’

राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में वृद्धि के सरकार के फैसले को बताया गलत, किया यह ट्वीट..
राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी के निर्णय को अनुचित बताया है
नई दिल्ली:

Coronavirus Pandemic: कोरोना वायरस की महामारी के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पेट्रोल एवं डीजल (Petrol-Diesel Prices) पर उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी के फैसले को ‘अनुचित' करार दिया है. उन्‍होंने बुधवार को कहा कि इस वृद्धि को वापस लिया जाना चाहिए. राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना वायरस से जारी लड़ाई हमारे करोड़ों भाइयों और बहनों के लिए गंभीर आर्थिक कठिनाई का कारण बन रही है. इस समय, कीमतें कम करने के बजाय, पेट्रोल और डीजल पर 10 रुपये और 13 रुपये प्रति लीटर कर बढ़ाने का सरकार (Centre Government) का निर्णय अनुचित है और इसे वापस लिया जाना चाहिए.''

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी कहा कि संकट के समय लोगों पर कर का बोझ डालना उचित नहीं है. चिदंबरम ने कहा, ‘‘नया या उच्च कर परिवारों को कंगाल कर देगा. जब आर्थिक गतिविधि रुकी हुई हों तो सरकारों को अपने घाटे को पूरा करने के लिए उधार लेना चाहिए, न कि उच्च कर का बोझ देना चाहिए.'' गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने मंगलवार रात को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 10 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मांग नहीं होने के कारण पिछले माह ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल 18.10 डॉलर के निम्न स्तर पर पहुंच गई थी. यह 1999 के बाद से सबसे कम कीमत थी. हालांकि इसके बाद कीमतों में थोड़ी वृद्धि हुई और यह 28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई.

VIDEO: Red Zone में कुछ इस तरह से आगे बढ़ रही है जिंदगी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com