देशव्यापी लॉकडाउन, सरकार और कोरोना वारियर्स की ओर से किए गए तमाम कोशिशों के बावजूद देश में कोरोना वायरस के केसों की संख्या बढ़ती जा रही है. देश में इस समय कोरोना के केसों की संख्या बढ़कर 56 हजार के पार पहुंच गई है और इस वायरस के संक्रमण के कारण अब तक 1886 लोगों ने जान गंवाई है. करीब 16 हजार 540 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, इस तरह देश के एक्टिव कोरोना वायरस के केसों की संख्या 37, 916 है. देश के महानगरों की बात करें तो आठ बड़े शहर इस वायरस की तगड़ी मार झेल रहे हैं. ये शहर हैं- मुंबई, दिल्ली, पुणे, ठाणे, चेन्नई, इंदौर, जयपुर और अहमदाबाद. यह आंकलन 1 मई और सात मई तक के आंकलन पर आधारित है.
दिल्ली में एक मई को कुल केसों की संख्या 3738 थी और 61 लोगों की मौत हुई थी जबकि सात मई तक केस बढ़कर 5980 तक पहुंच गए थे. सात मई तक 66 लोगों को कोराना वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी थी. दूसरी ओर मुंबई में एक मई को केसों की संख्या 7812 और मौतों की संख्या 295 थी जो सात मई को बढ़कर क्रमश: 11394 और 437 तक पहुंच गई थी.ठाणे में एक मई को केसों की संख्या 820 और सात मई को 1230 तथा पुणे में यह संख्या एक मई को 1316 और सात मई को 2129 थी. अहमदाबाद में एक मई को 3293 केस थे जो सात मई तक बढ़कर 4991 तक पहुंच गए थे, वहीं इंदौर में एक मई को 1545 केस थे जो सात मई को बढ़कर 1727 हो गए थे.
महानगरों के लिहाज से बात करें तो कोरोना के सबसे ज्यादा केस मुंबई हैं हैं. एक मई को मुंबई में कोरोना के जितने केस थे, वह देश के कुछ केसों का 22.8% था, इसी तरह सात मई को मुंबई (Mumbai) में जो केस थे, वह देश के कुल केसों का 21.40% रहे. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) भी इस मामले में ज्यादा पीछे नहीं है, यहां एक मई को जितने मामले दर्ज हुए वह देश के कोरोना के कुल केसों का आए केसों का 10.56% रहा जबकि सात मई को यहां देश के कुल केसों में इसका हिस्सा 11.29% फीसदी था. एक मई को महाराष्ट्र के पुणे शहर में कोरोना के जितने केस थे, वह देश के कुछ केसों का 3.72% था, इसी तरह सात मई को यहां के केस, देश के कुल केसों का 4.92% तक पहुंच गए थे. एक मई को महाराष्ट्र के ठाणे में केस, देश के कुछ केसों का 2.31% था जो थोड़ी से इजाफे के साथ सात मई को देश के कुल केसों का 2.32% तक पहुंच गए थे.
तमिलनाडु के चेन्नई शहर में एक मई को केसों की जितनी संख्या थी, वह देश के कुल केसों का 3.05% थी जो सात मई को कम होकर देश के कुल केसों के 2.47% तक पहुंच गई थी. मध्यप्रदेश में इंदौर में एक मई को केसों की जितनी संख्या देश के कुल केसों का 34.36% थी जो सात मई को देश के कुल केसों के 3.26% तक पहुंच गई थी. इसी क्रम में जयपुर में कोरोना केस 1 मई को देश के कुल केसों के 2.62% थे जो सात मई को कुछ कम होकर देश के कुल केसों के 2.10% तक पहुंच गए थे. गुजरात के अहमदाबाद शहर में 1 मई को यह प्रतिशत 9.31% था जो सात मई को बढ़कर 9.42% तक पहुंच गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं