Coronavirus Pandemic:कोरोना वायरस की महामारी के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal)के नार्थ 24 परगना जिले में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प की खबर है. जिले के बदुरिया में स्थानीय लोगों ने राशन वितरण (Distribution of Ration) में पक्षपात और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और रोड ब्लॉक कर दिया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों से उनकी झड़प हो गई. पुलिस ने बल प्रयोग पर लोगों को भगाया. एएनआई की ओर से जारी वीडियो में पुलिस के जवानों को एक महिला पर बल प्रयोग करते हुए देखा जा सकता है.
#WATCH: Locals clash with Police personnel after they (locals) had blocked the road alleging improper distribution of ration material amid #CoronavirusLockdown in Baduria, North 24 Parganas. #WestBengal pic.twitter.com/ceuxq6mcEl
— ANI (@ANI) April 22, 2020
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में भी हाल के समय में कोरोना वायरस के केसों की संख्या तेजी से बढ़ी है.राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 423 मामले सामने आए हैं, इसमें से 73 लोगों के इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है जबकि 15 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हुई है. 335 मरीजों का इलाज चल रहा है.
पूरे देश की बात करें तो भारत में कोरोना के केसों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है. देश में अब तक कोरोना के 19 हजार 984 केस सामने आए हैं, इसमें से 3870 मरीज ठीक हो चुके हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 15474 है. कोरोना वायरस के कारण 640 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज है, यहां कोरोना के केसों की संख्या पांच हजार पार कर चुकी है, राज्य में 251 लोगों को कोरोना वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है. गुजरात इस मामले में दूसरे स्थान पर है, यहां कोरोना के 2178 केस हैं जबकि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के 2156 केस सामने आए हैं. गुजरात में 90 और दिल्ली में 47 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं