कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस की चपेट में आकर देश में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि COVID-19 संक्रमितों की संख्या 467 हो गई है. आज देश में 71 नए मामले आए हैं. कोरोना वायरस संकट के चलते केंद्र सरकार ने कई बड़े फ़ैसले लिए हैं. सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक के बाद केंद्र सरकार ने देश के उन सभी 75 ज़िलों को लॉकडाउन करने का फ़ैसला किया है, जहां कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं. इसके अलावा 31 मार्च तक देश में सभी यात्री रेलगाड़ियों को भी बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस सिलसिले में रेलवे बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सिर्फ मालगाड़ियां इस दौरान चलेंगी. साथ ही मुंबई की लोकल सेवा के साथ-साथ दिल्ली, मुबंई, कोलकाता समेत सभी मेट्रो सेवाएं को भी 31 तक बंद रखने का फैसला लिया गया है.
Here Are The Coronavirus Outbreak Latest Updates:
Kerala: Streets near Trivandrum Central wear deserted look #JantaCurfew pic.twitter.com/vdL756arIp
- ANI (@ANI) March 22, 2020
#JantaCurfew: The self-imposed curfew to be observed till 9pm today, amid rising cases of Coronavirus in the country; Visuals from Hyderabad's Himayatnagar pic.twitter.com/8QPlwBcDmj
- ANI (@ANI) March 22, 2020
The 4 year old child who was suspected of #covid19 and tested in Jorhat Medical College and RMRC, Dibrugarh has been found NEGATIVE. There is no Covid19 positive case in Assam so far. pic.twitter.com/u2pqoJnwTe
- Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) March 22, 2020
एक कोरोना मरीज़ के कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद नोएडा की एक हाउसिंग सोसाइटी सील कर दी गई है. यह मामला नोएडा के सेक्टर 74 में की हाउसिंग सोसाइटी का है. 48 घंटों के लिए सोसाइटी में रहने वाले 25000 लोगों को आइसोलेटेड किया गया. प्रशासन की तरफ़ से एहतियात बरतने के लिए कदम उठाया गया. सोमवार सुबह 7 बजे तक सील सोसाइटी रहेगी. प्रशासन के आदेश का पालन न करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
22 तारीख से सभी ट्रेनों की पैंट्री बंद कर दी गई है. राजधानी शताब्दी टाइप ट्रेन जिसके लिए सेंट्रल किचन में खाना बनता है और जिसका पैसा पहले से ले लिया जाता है वो जारी रहेगा. अगले आदेश तक सभी स्टेशनों के फ़ूड प्लाजा, फूड कोर्ट वगैरह बंद है. सभी ठेकेदारों और लाइसेंस धारियों से अपने स्टाफ का खयाल रखने का निर्देश है.
भारत सरकार की यात्रा संबंधी पाबंदियों के बाद पी वी सिंधू को आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप से हटने का विकल्प दिया गया था लेकिन ओलंपिक रजत पदक विजेता ने कोविड 19 के बावजूद खेलने का फैसला किया. सरकार ने 11 मार्च को यात्रा संबंधी संशोधित परामर्श जारी किया था जिसके तहत अप्रैल तक सारे वीजा रद्द कर दिये गए थे. इसके साथ ही सभी भारतीयों को प्रभावित देशों से स्वदेश लौटने के लिये कहा गया था । इंग्लैंड कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से है. सिंधू के पिता पी वी रमन्ना ने कहा ,''11 मार्च की रात को जब परामर्श जारी किया गया , अगले दिन सुबह गोपी (पुलेला गोपीचंद) ने हमसे कहा कि मैच नहीं खेलते हैं और वापिस जाते हैं. क्या ख्याल है.''
आयुष मंत्री श्रीपद नाईक ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि कोरोना वायरस से निपटने को लेकर विभिन्न औषधियों के कारगर होने की जो सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं वो सत्यापित नहीं है तथा इससे मंत्रालय का कोई लेनादेना नहीं है. सदन में तेजस्वी सूर्या, उत्तम कुमार रेड्डी और शताब्दी रॉय के पूरक प्रश्नों के उत्तर में नाईक ने यह भी कहा कि आयुष मंत्रालय की ओर से जो परामर्श जारी किया था उसमें किसी दवा से कोरोना के उपचार का दावा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि परामर्श में सिर्फ श्वसन तंत्र को मजबूत बनाने के उपाय सुझाए गए थे. रेड्डी और शताब्दी ने सवाल किया कि सत्तापक्ष के कुछ लोगों की ओर गौमूत्र तथा कुछ अन्य चीजों से कोरोना के ठीक होने का दावा किया जा रहा है, इस पर मंत्रालय का क्या कहना है?
हाल ही में ब्रिटेन की यात्रा करने वाला कोलकाता का एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके साथ पश्चिम बंगाल में इस विषाणु के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है. राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि यह व्यक्ति 13 मार्च को ब्रिटेन से लौटा और उसे कोविड-19 के लक्षणों के साथ 19 मार्च को शहर के बेलियाघाट आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारी के अनुसार, मरीज के नमूने लिए गए और राष्ट्रीय हैजा एवं आंत रोग संस्थान से प्राप्त रिपोर्ट में उसके कोरोना वायरस के संपर्क में आने की पुष्टि हुई. इस व्यक्ति की आयु 20 वर्ष के आसपास है और वह बालीगंज इलाके का रहने वाला है.
वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते कहर के बीच मास्क की बढ़ती की कमी को दूर करने के लिए महाराष्ट्र के नागपुर सेंट्रल जेल के कैदी सामने आए और जेल में ही मास्क बनाने शुरू कर दिए. जेल अधीक्षक अनूप कुमरे ने बताया कि जेल के सिलाई विभाग में काम करने वाले कैदी हर दिन सैकड़ों मास्क बना रहे हैं, जिन्हें कैदियों और राज्य के सरकारी विभागों को दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चंद्रपुर जिला जेल को कम से कम 300 और भंडारा जेल में 200 मास्क दिए गए। वहीं वाशिम जेल को जल्द 350 मास्क दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि कैदियों द्वारा बनाए गए मास्क सामाजिक न्याय विभाग, नागपुर सत्र न्यायालय, आदिवासी विकास विभाग, परिवार अदालतों और कई अन्य सरकारी कार्यालयों को भी दिए गए हैं.
अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस जानलेवा बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या 200 का आंकड़ा पार गई और कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 14,000 को पार कर गया. स्वास्थ्य देखभाल अधिकारियों और नेताओं ने तेजी से फैल रहे इस संक्रामक रोग को काबू में करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. कोविड-19 के नए मामलों की जानकारी देने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार, अमेरिका में बृहस्पतिवार रात तक संक्रमित मामलों की संख्या 14,299 थी और 218 लोगों की मौत हुई थी । इसके साथ ही अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित छठा देश बन गया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कड़े सामाजिक एवं आर्थिक निर्णयों की अपील करते हुए शुक्रवार को कहा कि शहरों एवं नगरों में सबकुछ बंद किया जाए. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''मैने कल प्रधानमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं का समर्थन किया, लेकिन मैं आश्वस्त हूं कि प्रधानमंत्री के पास कड़े सामाजिक एवं आर्थिक कदम उठाने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचेगा.'' पूर्व गृह मंत्री ने कहा, "भारत और विश्व में घटनाक्रमों की समीक्षा करने के बाद मुझे इसको लेकर यकीन है कि नगरों और शहरों में दो-चार सप्ताह तक सबकुछ बंद करने की जरूरत है." उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री के कल के संबोधन से यह आभास हुआ कि वह अभी स्थिति को परख रहे हैं। उन्हें साहसिक ढंग से कदम उठाना चाहिए। कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध सिर्फ नैतिक साधनों से नहीं लड़ा जा सकता है."
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को लोकसभा में स्पष्ट किया कि देश में कोरोना वायरस का सामुदायिक स्तर पर प्रसार नहीं हुआ है तथा इसके उपचार के लिए यहां भी वैज्ञानिक शोध चल रहा है. सदन में प्रश्नकाल के दौरान मनीष तिवारी और कुछ अन्य सदस्यों के प्रश्नों के उत्तर में यह भी कहा कि इस वायरस की उत्पत्ति के स्रोत को लेकर जो संदेह पैदा हुआ है उसको लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि इस वायरस से निपटने के लिए सरकार की ओर से हर उपलब्ध 'अच्छी जानकारी' का इस्तेमाल किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि सात जनवरी को इस वायरस के बारे में स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हुई और आठ जनवरी को ही भारत में तकनीकी विशेषज्ञों की बैठक हुई.
जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के फुटबालरों ने बुधवार को कहा कि वे कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुए संकट से लड़ने के लिये 25 लाख यूरो दान करेंगे. जर्मन कप्तान मैनुएल नेयुर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गये वीडियो में कहा, ''इस समय हमें एक दूसरे की देखरेख करने की जरूरत है। हमारी राष्ट्रीय टीम के सदस्य इस बारे में सोच रहे हैं और एक अच्छे काम के लिये दान करने जा रहे हैं.'' बायर्न म्यूनिख के जोशुआ किमिच और लियोन गोर्तजा तथा बोरूसिया मोएनचेनग्लाडबाक के मैथियास गिंटर सहित अन्य खिलाड़ियों ने भी इस तरह के वीडियो पोस्ट किये हैं.
बांग्लादेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के चार नए मामले सामने आने के साथ ही बांग्लादेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. उन्होंने बताया कि 70 वर्षीय व्यक्ति मधुमेह, गुर्दे की बीमारी और उच्च रक्तचाप से ग्रसित था और विदेश से लौटे एक शख्स के संपर्क में आने से उन्हें संक्रमण हुआ. मरीज गहन चिकित्सा देखभाल में था, जहां उसकी मौत हो गई.