विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस की चपेट में आकर देश में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि COVID-19 संक्रमितों की संख्या 467 हो गई है. आज देश में 71 नए मामले आए हैं. कोरोना वायरस संकट के चलते केंद्र सरकार ने कई बड़े फ़ैसले लिए हैं. सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक के बाद केंद्र सरकार ने देश के उन सभी 75 ज़िलों को लॉकडाउन करने का फ़ैसला किया है, जहां कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं. इसके अलावा 31 मार्च तक देश में सभी यात्री रेलगाड़ियों को भी बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस सिलसिले में रेलवे बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सिर्फ मालगाड़ियां इस दौरान चलेंगी. साथ ही मुंबई की लोकल सेवा के साथ-साथ दिल्ली, मुबंई, कोलकाता समेत सभी मेट्रो सेवाएं को भी 31 तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. 

Here Are The Coronavirus Outbreak Latest Updates:

कोरोनावायरस से देश में सोमवार को दो लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 9 पहुंच गया है. आज कोलकाता और हिमाचल प्रदेश में एक-एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, इससे संक्रमित लोगों की संख्या 467 हो गई है. आज 71 नए मामले सामने आए हैं.
देश के 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने कोरोना वायरस के चलते अपने-अपने यहां पूर्ण लॉकडाउन के आदेश दिए हैं और छह अन्य राज्यों ने भी अपने कुछ क्षेत्रों में इसी तरह के प्रतिबंधों की घोषणा की है. 

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक उपायों के तहत उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय 31 मार्च तक बंद रहेगा.विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सोमवार को एक बयान में कहा, "कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु सुरक्षात्मक उपायों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया गया है."
कोरोनावायरस से देश में एक और शख्स की मौत हो गई. इसके साथ ही यह आंकड़ा 8 तक पहुंच गया. ताजा मामला कोलकाता का है जहां एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई है. बता दें कि कोलकाता में 57 वर्षीय जिस शख्स की मौत हुई है उसका विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है.

MTNL ने ट्विटर के माध्यम से ऐलान किया कि वह 1 महीने के लिए सभी ब्रॉडबैंड प्लान पर डबल डेटा ऑफर मुहैया कराएगी।। यही नहीं संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भी ट्वीट करके यह जानकारी साझा की। इन ऑफर्स के ज़रिए कोरोना वायरस के खतरे के दौरान वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा देना है।

कोरोना वायरस की वजह में बिहार में भी 31 मार्च तक लॉकडाउन है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में जिन लोगों के पास राशन कार्ड है उन्हें अगले एक महीने तक मुफ्त राशन दिया जाएगा. नीतीश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन वाले क्षेत्रों में राशन कार्ड रखने वाले प्रत्येक परिवार को 1000 रुपये मिलेंगे. साथ ही कक्षा 1 से कक्षा 12 के छात्रों को 31 मार्च तक छात्रवृत्ति मिलेगी. 
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के बावजूद भी लोग लॉकडाउन के फैसले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. जिसको देखते हुए आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह मजबूर होकर पूरे राज्य में कर्फ्यू लगाने का आदेश दे रहे हैं. 
क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने में दिल्ली सरकार की मदद करने के लिए सांसद फंड से 50 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.

कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली सरकार अब एक्शन मोड में आ चुकी है, राज्य को 31 मार्च तक लॉकडाउन के आदेश दे दिए गए  हैं. इसके बाद अब सरकार ने 35 हजार ऐसे लोगों की पहचान की है जो 1 मार्च 2020 के बाद विदेश से लौटे हैं और दिल्ली में रह रहे हैं. दिल्ली सरकार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह इस बात को वेरिफाई करें कि यह लोग 14 दिन के होम क्वारेंटाइन में हों, साथ ही उन लोगों को भी क्वारेंटाइन होना भी जरूरी है जो इन लोगों के संपर्क में आए हैं. 
तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को घोषणा की कि उसने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर अपने सभी सांसदों को संसद से लौटकर अपने निर्वाचन क्षेत्रों में वापस आने का निर्देश दिया है. तृणमूल के सांसद एवं राज्यसभा में पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन और लोकसभा सांसद एवं लोकसभा में पार्टी के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि सदन की कार्यवाही 23 मार्च (सोमवार) को पूरी कर दी जाए. 
कोरोना वायरस के बढ़ रहे खतरों के बीच संसद का बजट सत्र सोमवार को खत्म होने संभावना है. COVID-19 से उत्पन्न खतरे के मद्देनजर इस सत्र के निर्धारित समय से 12 दिन पहले ही समाप्त होने की संभावना है. 
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते अब दिल्ली को भी पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने साझा प्रेस कांफ्रेंस कर इसका ऐलान किया. 
देश में COVID+ मरीजों की संख्या 396 हो गई है. रविवार को 81 नए मामले सामने आए हैं, जबकि शनिवार 79 मामले सामने आए थे. अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

अब तक 341 मामले आए, 6 की मौत
कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. देश में कोरोना वायरस के अब तक 341 मामले सामने आए हैं. रविवार को अब तक 26 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, छह लोगों की मौत हो गई है.  
केरल में भी दिख रहा है जनता का कर्फ्यू का असर
हैदाराबाद के हिमायत नगर में जनता कर्फ्यू का असर
असम में साढ़े चार साल की बच्ची Covid-19+ रिपोर्ट आई निगेटिव

इससे पहले बच्ची के संक्रमित होने की खबर आई थी लेकिन असम सरकार में मंत्री हिमंता बिश्व शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट निगेटिव आई है
देश में शनिवार देर रात तक कोरोना वायरस का मामला 300 पार कर गया. अब तक इससे चार लोगों की मौत हो चुकी है.
मुम्बई के एलटीटी स्टेशन पर होम क्वारंटाइन स्टैम्प लगे 8 युवकों को हिरासत में लिया गया. ये सभी दुबई से आये हैं. एयरपोर्ट स्क्रीनिंग के बाद इन्हें होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई थी पर ये सब प्रयाग जाने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस आ गए. यहां हाथ में स्टैम्प देख आरपीएफ़ ने इन लोगों को हिरासत में ले लिया. अभी इनसे पूछताछ हो रही है. ये साफ नहीं है कि ये आइसोलेशन सेन्टर से भागे हैं या फिर इन्हें अपने घर में क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया था. 
असम में कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया है. जोरहाट में साढ़े चार साल की लड़की कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है. दोबारा पुष्टि के लिए नमूने आईसीएमआर हो भेजे गए हैं.
राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राज्य को 31 मार्च तक पूरी तरह से लॉकडाउन करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बयान में कहा कि देश में कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियातन यह कदम उठाया गया है. 
मध्य प्रदेश के जबलपुर में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 4 संक्रमित मिले. इनमें 3 एक ही परिवार के थे जो दुबई से दिल्ली लौटे वहां से ट्रेन से जबलपुर आए थे. विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने के आरोप में इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 269 और 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है जो लापरवाही से किसी बीमारी के संक्रमण को फैलाने और सरकारी आदेश के अवहेलना से जुड़ा है. चौथा मामला जर्मनी से लौटे एक व्यक्ति का है. 

मध्य प्रदेश के जबलपुर में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 4 संक्रमित मिले. इनमें 3 एक ही परिवार के थे जो दुबई से दिल्ली लौटे वहां से ट्रेन से जबलपुर आए थे. विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने के आरोप में इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 269 और 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है जो लापरवाही से किसी बीमारी के संक्रमण को फैलाने और सरकारी आदेश के अवहेलना से जुड़ा है. चौथा मामला जर्मनी से लौटे एक व्यक्ति का है. 

महाराष्ट्र के पुणे शहर में करीब 40 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि महिला भारती अस्पताल में जीवनरक्षक प्रणाली पर है. महिला के नमूने स्वाइन फ्लू (एच1 एन1) की आशंका के चलते जांच के लिए राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजे गए थे, जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. अधिकारी ने बताया कि महिला ने किसी अन्य देश की यात्रा नहीं की थी, लेकिन वह तीन मार्च को विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नवी मुंबई के वाशी गई थी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली में भी लॉकडाउन होगा. डिजिटल माध्यम से प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि 'अगर जरूरत हुई तो आपकी जान बचाने के लिए हम दिल्ली को बंद कर देंगे. हालांकि अभी ऐसी स्थिति नहीं आई है. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 26 पहुंच चुकी है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के भय से मेरे बहुत से भाई-बहन जहां रोजी-रोटी कमाते हैं, उन शहरों को छोड़कर अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं. भीड़भाड़ में यात्रा करने से इसके फैलने का खतरा बढ़ता है. आप जहां जा रहे हैं, वहां भी यह लोगों के लिए खतरा बनेगा. आपके गांव और परिवार की मुश्किलें भी बढ़ाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि आप जिस शहर में हैं कृपया कुछ दिन वहीं रहिए.
एक मरीज के कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद नोएडा की एक हाउसिंग सोसाइटी हुई सील
एक कोरोना मरीज़ के कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद नोएडा की एक हाउसिंग सोसाइटी सील कर दी गई है. यह मामला नोएडा के सेक्टर 74 में की हाउसिंग सोसाइटी का है. 48 घंटों के लिए सोसाइटी में रहने वाले 25000 लोगों को आइसोलेटेड किया गया. प्रशासन की तरफ़ से एहतियात बरतने के लिए कदम उठाया गया. सोमवार सुबह 7 बजे तक सील सोसाइटी रहेगी. प्रशासन के आदेश का पालन न करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
22 तारीख से सभी ट्रेनों की पैंट्री बंद
22 तारीख से सभी ट्रेनों की पैंट्री बंद कर दी गई है. राजधानी शताब्दी टाइप ट्रेन जिसके लिए सेंट्रल किचन में खाना बनता है और जिसका पैसा पहले से ले लिया जाता है वो जारी रहेगा. अगले आदेश तक सभी स्टेशनों के फ़ूड प्लाजा, फूड कोर्ट वगैरह बंद है. सभी ठेकेदारों और लाइसेंस धारियों से अपने स्टाफ का खयाल रखने का निर्देश है.
जब सिंधू ने कोविड 19 के बावजूद आल इंग्लैंड खेलने का फैसला किया
भारत सरकार की यात्रा संबंधी पाबंदियों के बाद पी वी सिंधू को आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप से हटने का विकल्प दिया गया था लेकिन ओलंपिक रजत पदक विजेता ने कोविड 19 के बावजूद खेलने का फैसला किया. सरकार ने 11 मार्च को यात्रा संबंधी संशोधित परामर्श जारी किया था जिसके तहत अप्रैल तक सारे वीजा रद्द कर दिये गए थे. इसके साथ ही सभी भारतीयों को प्रभावित देशों से स्वदेश लौटने के लिये कहा गया था । इंग्लैंड कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से है. सिंधू के पिता पी वी रमन्ना ने कहा ,''11 मार्च की रात को जब परामर्श जारी किया गया , अगले दिन सुबह गोपी (पुलेला गोपीचंद) ने हमसे कहा कि मैच नहीं खेलते हैं और वापिस जाते हैं. क्या ख्याल है.''
कोरोना की औषधियों के बारे में फैलाई जा रही हैं सूचनाएं सत्यापित नहीं: आयुष मंत्री
आयुष मंत्री श्रीपद नाईक ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि कोरोना वायरस से निपटने को लेकर विभिन्न औषधियों के कारगर होने की जो सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं वो सत्यापित नहीं है तथा इससे मंत्रालय का कोई लेनादेना नहीं है. सदन में तेजस्वी सूर्या, उत्तम कुमार रेड्डी और शताब्दी रॉय के पूरक प्रश्नों के उत्तर में नाईक ने यह भी कहा कि आयुष मंत्रालय की ओर से जो परामर्श जारी किया था उसमें किसी दवा से कोरोना के उपचार का दावा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि परामर्श में सिर्फ श्वसन तंत्र को मजबूत बनाने के उपाय सुझाए गए थे. रेड्डी और शताब्दी ने सवाल किया कि सत्तापक्ष के कुछ लोगों की ओर गौमूत्र तथा कुछ अन्य चीजों से कोरोना के ठीक होने का दावा किया जा रहा है, इस पर मंत्रालय का क्या कहना है?
कोलकाता निवासी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, बंगाल में दूसरा मामला
हाल ही में ब्रिटेन की यात्रा करने वाला कोलकाता का एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके साथ पश्चिम बंगाल में इस विषाणु के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है. राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि यह व्यक्ति 13 मार्च को ब्रिटेन से लौटा और उसे कोविड-19 के लक्षणों के साथ 19 मार्च को शहर के बेलियाघाट आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारी के अनुसार, मरीज के नमूने लिए गए और राष्ट्रीय हैजा एवं आंत रोग संस्थान से प्राप्त रिपोर्ट में उसके कोरोना वायरस के संपर्क में आने की पुष्टि हुई. इस व्यक्ति की आयु 20 वर्ष के आसपास है और वह बालीगंज इलाके का रहने वाला है.
कोरोना वायरस: नागपुर जेल में कैदियों ने मास्क बनाने किए शुरू
वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते कहर के बीच मास्क की बढ़ती की कमी को दूर करने के लिए महाराष्ट्र के नागपुर सेंट्रल जेल के कैदी सामने आए और जेल में ही मास्क बनाने शुरू कर दिए. जेल अधीक्षक अनूप कुमरे ने बताया कि जेल के सिलाई विभाग में काम करने वाले कैदी हर दिन सैकड़ों मास्क बना रहे हैं, जिन्हें कैदियों और राज्य के सरकारी विभागों को दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चंद्रपुर जिला जेल को कम से कम 300 और भंडारा जेल में 200 मास्क दिए गए। वहीं वाशिम जेल को जल्द 350 मास्क दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि कैदियों द्वारा बनाए गए मास्क सामाजिक न्याय विभाग, नागपुर सत्र न्यायालय, आदिवासी विकास विभाग, परिवार अदालतों और कई अन्य सरकारी कार्यालयों को भी दिए गए हैं.
कोरोना वायरस : अमेरिका में नहीं रुक रहा मौतों का सिलसिला
अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस जानलेवा बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या 200 का आंकड़ा पार गई और कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 14,000 को पार कर गया. स्वास्थ्य देखभाल अधिकारियों और नेताओं ने तेजी से फैल रहे इस संक्रामक रोग को काबू में करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. कोविड-19 के नए मामलों की जानकारी देने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार, अमेरिका में बृहस्पतिवार रात तक संक्रमित मामलों की संख्या 14,299 थी और 218 लोगों की मौत हुई थी । इसके साथ ही अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित छठा देश बन गया है.
शहरों और नगरों में कुछ हफ़्तों के लिए सबकुछ बंद किया जाए: चिदंबरम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कड़े सामाजिक एवं आर्थिक निर्णयों की अपील करते हुए शुक्रवार को कहा कि शहरों एवं नगरों में सबकुछ बंद किया जाए. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''मैने कल प्रधानमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं का समर्थन किया, लेकिन मैं आश्वस्त हूं कि प्रधानमंत्री के पास कड़े सामाजिक एवं आर्थिक कदम उठाने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचेगा.'' पूर्व गृह मंत्री ने कहा, "भारत और विश्व में घटनाक्रमों की समीक्षा करने के बाद मुझे इसको लेकर यकीन है कि नगरों और शहरों में दो-चार सप्ताह तक सबकुछ बंद करने की जरूरत है." उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री के कल के संबोधन से यह आभास हुआ कि वह अभी स्थिति को परख रहे हैं। उन्हें साहसिक ढंग से कदम उठाना चाहिए। कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध सिर्फ नैतिक साधनों से नहीं लड़ा जा सकता है."
कोरोना वायरस का सामुदायिक स्तर पर प्रसार नहीं हुआ : हर्षवर्धन
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को लोकसभा में स्पष्ट किया कि देश में कोरोना वायरस का सामुदायिक स्तर पर प्रसार नहीं हुआ है तथा इसके उपचार के लिए यहां भी वैज्ञानिक शोध चल रहा है. सदन में प्रश्नकाल के दौरान मनीष तिवारी और कुछ अन्य सदस्यों के प्रश्नों के उत्तर में यह भी कहा कि इस वायरस की उत्पत्ति के स्रोत को लेकर जो संदेह पैदा हुआ है उसको लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि इस वायरस से निपटने के लिए सरकार की ओर से हर उपलब्ध 'अच्छी जानकारी' का इस्तेमाल किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि सात जनवरी को इस वायरस के बारे में स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हुई और आठ जनवरी को ही भारत में तकनीकी विशेषज्ञों की बैठक हुई.
कोरोना वायरस : घरेलू विमानन कंपनियां खड़े कर सकती हैं 150 विमान
कोरोना वायरस के चलते संकट का सामना कर रही घरेलू विमानन कंपनियों को 2020 की पहली तिमाही में बड़े नुकसान की संभावना है। शुरुआती कदम के तौर पर कंपनियां 150 विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगा सकती हैं. विमानन सलाहकार कंपनी सीएपीए इंडिया ने बुधवार को अपनी रपट में कहा कि एअर इंडिया को छोड़कर बाकी अन्य कंपनियों को जनवरी-मार्च तिमाही में 50 से 60 करोड़ डॉलर का एकीकृत घाटा होने का अनुमान है.

रपट में कहा गया है कि कुछ विमानन कंपनियां अपने परिचालन को अस्थायी तौर पर बंद कर सकती हैं या इसे मांग के आधार पर तय कर सकती हैं. यदि वह लगातार परिचालन करती हैं तो उन्हें काफी नुकसान होगा. मांग में कमी का हवाला देते हुए रपट में कहा गया है कि भारतीय विमानन कंपनियां शुरुआती स्तर पर करीब 150 विमानों को परिचालन से रोक सकती हैं. आने वाले हफ्तों में इनकी संख्या में और बढ़ सकती हैं. वर्तमान में छह बड़ी घरेलू विमानन कंपनियों के पास करीब 650 विमानों का बेड़ा है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्मचारी घर से कर सकेंगे काम
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए अपने सभी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दे दी है. हालांकि इसमें अस्पताल, खुदरा दुकानें और दूरसंचार सेवा कंपनी के कर्मचारी शामिल नहीं होंगे. इनमें कम कर्मचारियों से काम चलाया जाएगा. पेट्रोल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र में काम कर रही कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों के घर से काम करने की अनुमति दी है. यह व्यवस्था देश और विदेश में तैनात कंपनी के कर्मचारियों पर लागू होगी. यह व्यवस्था 31 मार्च तक प्रभावी रहेगी.

हालांकि समूह कार्य स्थल पर न्यूनतम संख्या में कर्मचारी रखेगा ताकि कामकाज सुचारू बनाए रखा जा सके. इस बारे में रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने सभी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी है. हालांकि लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर नागरिकों को जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराएगी. उसका मुख्य खुदरा किराना कारोबारी, दूरसंचार सेवाएं, अस्पताल और अन्य जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी. हालांकि इसमें कर्मचारियों की संख्या करीब 10 प्रतिशत होगी.
राजस्थान में 31 मार्च तक धारा 144 : गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के जीवन पर खतरे को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भर में प्रथम चरण में 31 मार्च तक धारा 144 लागू किए जाने के निर्देश दिए हैं. गहलोत ने झुंझुंनू में जिस स्थान पर कोरोना वायरस से संक्रमित तीन रोगी पाए गए हैं, वहां अगले दो दिन तक मरीजों के घर से एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगाए जाने के निर्देश दिए हैं ताकि अन्य लोगों में संक्रमण फैलने से रोका जा सके.

उन्होंने निर्देश दिए कि विदेशों से हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों को हवाईअड्डे के पास स्थित होटलों में ठहराकर उनकी पूरी स्क्रीनिंग की जाए. इसके लिए तीन होटल चिन्हित किए गए हैं। जांच में लक्षण सामने आने पर ऐसे व्यक्तियों को 14 दिन तक अपने घर में पृथक रहने का निर्देश दिया जाए. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हवाईअड्डे पर उन व्यक्तियों के हाथ पर मुहर लगाई जाए. इसके अलावा उनके घर के बाहर भी इस संबंध में सूचना चस्पा की जाए ताकि आस-पड़ोस के लोग उनसे नहीं मिले और संक्रमण से बचे रह सकें.
वायरस से लड़ने के लिये 25 लाख यूरो देंगे जर्मन फुटबालर
जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के फुटबालरों ने बुधवार को कहा कि वे कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुए संकट से लड़ने के लिये 25 लाख यूरो दान करेंगे. जर्मन कप्तान मैनुएल नेयुर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गये वीडियो में कहा, ''इस समय हमें एक दूसरे की देखरेख करने की जरूरत है। हमारी राष्ट्रीय टीम के सदस्य इस बारे में सोच रहे हैं और एक अच्छे काम के लिये दान करने जा रहे हैं.'' बायर्न म्यूनिख के जोशुआ किमिच और लियोन गोर्तजा तथा बोरूसिया मोएनचेनग्लाडबाक के मैथियास गिंटर सहित अन्य खिलाड़ियों ने भी इस तरह के वीडियो पोस्ट किये हैं.
कोरोना वायरस : झारखंड उच्च न्यायालय में होगी सिर्फ आवश्यक मामलों की सुनवाई
कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर झारखंड उच्च न्यायालय की दो खंडपीठों और चार एकल पीठों में बुधवार को सिर्फ आवश्यक मामलों की सुनवाई हुई और चंद अधिवक्ता ही अदालत पहुंचे. झारखंड उच्च न्यायालय की सिर्फ दो खंडपीठों और चार एकल पीठों में आवश्यक मामलों की सुनवाई हुई. उच्च न्यायालय परिसर में अधिकतर पुलिसकर्मी और अधिवक्ता मास्क लगाये हुए थे. आम दिनों की अपेक्षा आज अदालत में अधिवक्ताओं की संख्या काफी कम दिखी.

अदालत के एडवोकेट हॉल और एडवोकेट चेंबर को सिर्फ कुछ घंटों के लिये खोले रखा गया था ताकि अधिवक्ता आवश्यक दस्तावेज अपने साथ ले जा सकें. बाद में एडवोकेट हॉल और एडवोकेट चेंबर को भी बंद कर दिया गया। कोरोना को लेकर बुधवार से पूरे बार कक्ष को बंद कर दिया गया. उच्च न्यायालय के दिशा निर्देश के अनुसार अब वही अधिवक्ता अदालत परिसर में आयेंगे, जिनका मुकदमा सूचीबद्ध है. पैरवीकार अधिवक्ता अदालत में अपने मुकदमे की पैरवी करने बाद अदालत परिसर से निकल जायेंगे.
कोरोना वायरस : बांग्लादेश में पहली मौत, दक्षिण अफ्रीका में संक्रमितों की संख्या 116 हुई
बांग्लादेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के चार नए मामले सामने आने के साथ ही बांग्लादेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. उन्होंने बताया कि 70 वर्षीय व्यक्ति मधुमेह, गुर्दे की बीमारी और उच्च रक्तचाप से ग्रसित था और विदेश से लौटे एक शख्स के संपर्क में आने से उन्हें संक्रमण हुआ. मरीज गहन चिकित्सा देखभाल में था, जहां उसकी मौत हो गई.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com