भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. आज नए मामलों की संख्या 240 है और मरने का वालों का आंकड़ा भी 38 तक पहुंच गया है. वहीं इस बीमारी से 133 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं तबलीगी जमात में शामिल लोगों ने बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है. दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. दूसरी ओर जमात में शामिल लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है और 100 लोगों की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हो गई है. जबकि 7 लोगों की मौत हुई है. वहीं उत्तर प्रदेश से भी एक चौंकाने वाली खबर आई है., यहां एक 25 साल के युवक की मौत हुई है और उसके रिपोर्ट में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. वह मुंबई में से आया था. लेकिन उसके परिवारजनों ने .यह बात डॉक्टर से छिपाई थी और जब वह बीमार हुआ तो उसे जनरल वार्ड में भर्ती कराया गया था. उसके बाद उसे गोरखरपुर भेजा गया और वहां भी उसे जनरल वार्ड में भर्ती कराया गया था. फिलहाल अब उसके रिश्तेदारों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है और साथ ही दोनों अस्पताल के डॉक्टरों और बाकी लोगों को भी क्वरंटाइन किया जा रहा है और उनकी जांच की जाएगी.
Coronavirus Outbreaks In India Live Updates and Real Time Data
LIVE COVID-19 UPDATE (INDIA)
LIVE COVID-19 UPDATE (WORLD)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं