कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट के चलते भारत सरकार ने देशभर में लॉकडाउन किया हुआ है. इसकी वजह से कई विदेशी भारत में फंस गए हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में फंसी पाकिस्तानी महिलाओं ने भारत सरकार से अपील की है कि उन्हें अपने देश जाने की इजाज़त मिले. ये लोग यहां लॉकडाउन (Lockdown) के बाद से फंसे हैं. इनमें बुजुर्ग महिला और बच्चे भी शामिल हैं. कुछ दिन पहले पाकिस्तान उच्चायोग के अनुरोध पर भारत सरकार ने कुछ पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने की इजाजत दी थी. अब इन पाकिस्तानी नागरिकों की भी अपील है कि उन्हें उनके देश जानी की अनुमति दी जाए. देश के अलग-अलग हिस्सों 143 पाकिस्तानी फंसे हैं.
मुंबई में फंसी एक पाकिस्तानी महिला ने कहा कि हम 30 दिन से मुंबई में फंसे हुए हैं. हमारे पैसे खत्म हो चुके हैं. पाकिस्तान उच्चायोग ने हमारा काफी सपोर्ट किया है. वीजा की अवधि बढ़ाने के लिए और कुछ पाकिस्तानी लोगों को वापस भेजने के लिए भारत सरकार का शुक्रिया. दोनों सरकारों से अपील है कि जितनी जल्दी हो हमें घर भेजा जाए. एक अन्य पाकिस्तानी महिला ने कहा, "हम लोग तकलीफ में हैं, पैसे खत्म हो गए हैं, दवाएं नहीं है, पैसे खत्म हो गए हैं तो दवा नहीं ले सकते हैं. रमजान के दिन आ रहे, इबादत के दिन आ रहे हैं, हमारे लिए कुछ करिये.
लॉकडाउन और भारत पाकिस्तान सीमा बंद होने की वजह से मुंबई में फँसे पाकिस्तानी नागरिकों की दोनों देशों से गुहार, वापस लौटने दो सरकार।
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) April 20, 2020
वाघा सीमा से क़रीब 2000 किलोमीटर दूर होने की वजह से लॉजिस्टिक की समस्या इनके लौटने में आड़े। इतनी लंबी दूरी के लिए निजी वाहन को अभी परमिट नहीं। pic.twitter.com/H4nP7byXdH
वहीं, एक अन्य महिला ने सरकार से आग्रह किया है कि हमें भेजने के लिए कुछ करिये. उन्होंने कहा कि मेरे साथ दो बच्चे भी हैं, जो बार-बार घर जाने को कह रहे हैं.
बता दें कि पिछले हफ़्ते पाकिस्तान हाईकमीशन के अनुरोध पर भारत ने पाकिस्तान के 41 नागरिकों को वापस जाने की इजाज़त दी थी. वे वाघा के ज़रिए अपने देश लौट चुके हैं. ये सब दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फंसे थे. अभी भी देश में अलग-अलग हिस्सों में 143 पाकिस्तानी नागरिक फंसे हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं